Latest Update: किसकी हत्या को लेकर लग रहे कयास खत्म, बहन से हुई मुलाकात, कौन सा हुआ बड़ा खुलासा

इमरान खान के 25 दिन तक दिखाई न देने के कारण फैली अफवाहों के बीच उनकी बहन उज्मा खान को उनसे मिलने की अनुमति मिली। उज्मा ने बताया कि इमरान सुरक्षित हैं, पर मानसिक दबाव में हैं। सरकार और जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगे

Imran Khan Adiala Jail health update

Imran Khan Latest Update: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर पिछले कई दिनों से फैल रही अटकलों और अफवाहों पर अब पूरी तरह विराम लग गया है। इमरान खान बिल्कुल सुरक्षित हैं और उनकी बहन डॉ. उज्मा खान को उनसे मिलने की अनुमति मिल गई। अनुमति मिलते ही उज्मा अदियाला जेल पहुंचीं और इमरान खान से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उज्मा ने बाहर आकर इमरान के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी मीडिया को दी।

इमरान खान का स्वास्थ्य कैसा है?

उज्मा खान ने कहा कि इमरान खान शारीरिक रूप से ठीक हैं, लेकिन उन्हें मानसिक दबाव और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इमरान खान इस समय रावलपिंडी स्थित अदियाला जेल में बंद हैं, जहां वे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते अगस्त 2023 से कैद हैं। 2022 में चुनाव हारने के बाद उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती चली गईं।

क्यों बढ़ी थीं उनकी मौत की अफवाहें?

पिछले 25 दिनों से इमरान खान की कोई झलक सामने नहीं आई थी, जिसके चलते सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें फैलने लगीं। अटकलें तब और तेज हो गईं जब उनकी तीन बहनों—नोरीन नियाजी, अलीमा खान और उज्मा खान—ने आरोप लगाया कि इमरान से मिलने की कोशिश करने पर उनके साथ मारपीट की गई।

इसी बीच इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थकों ने अदियाला जेल के बाहर प्रदर्शन किया, जिससे तनाव की स्थिति बन गई। हालात बिगड़ते देख पाक सरकार ने रावलपिंडी में धारा 144 लागू कर दी। 1 दिसंबर को प्रशासन ने सार्वजनिक सुरक्षा का हवाला देते हुए कर्फ्यू का आदेश भी जारी किया।

सरकार पर गंभीर आरोप

कुछ दिन पहले PTI के सीनेटर खुर्रम जीशान ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान सरकार इमरान खान पर देश छोड़ने का दबाव डाल रही है। दावा किया गया कि इसी वजह से उन्हें अलग-थलग रखा गया है और उनसे मिलने पर कई तरह की रोक लगाई गई।

उज्मा खान का बड़ा बयान

उज्मा ने मुलाकात के बाद बताया कि इमरान खान का हौसला अभी भी मजबूत है और वे लगातार मानसिक प्रताड़ना झेलने के बावजूद स्थिर हैं। उन्होंने कहा कि परिवार को अब थोड़ी राहत है क्योंकि कम से कम यह स्पष्ट हो गया है कि इमरान खान पूरी तरह सुरक्षित और जिंदा हैं।

Exit mobile version