India-UK Free Trade Agreement: खुलेंगे अब कौन से नए रास्ते PM मोदी और ब्रिटिश PM स्टार्मर ने किया ऐतिहासिक समझौता

भारत और यूके के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हुए। इससे दवाएं, इलेक्ट्रॉनिक और फैशन प्रोडक्ट सस्ते होंगे रोजगार के नए मौके बनेंगे

india uk free trade agreement boosts economy jobs exports and market access

India-UK Free Trade Agreement: लंबे इंतजार और बातचीत के बाद भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement) पर आख़िरकार मुहर लग गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने लंदन में इस ऐतिहासिक डील पर हस्ताक्षर किए। यह समझौता निवेश, व्यापार और नौकरियों के नए अवसर लेकर आएगा। इससे दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाएं और मजबूत होंगी और ग्लोबल लेवल पर उनकी भागीदारी बढ़ेगी।

कैसे हुई इस डील की शुरुआत?

इस डील की बातचीत जनवरी 2022 में उस समय शुरू हुई थी जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन थे। उस वक्त इसे 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। अब जाकर यह डील फाइनल हुई है, जिसे पीएम मोदी ने एक बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि यह समझौता दोनों देशों की प्रगति में नया अध्याय जोड़ने वाला है।

क्या होता है फ्री ट्रेड एग्रीमेंट?

फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) दो देशों के बीच होने वाला ऐसा समझौता होता है जिसमें दोनों देश एक-दूसरे के सामान पर लगने वाले टैक्स या शुल्क को खत्म या कम करते हैं। इसका मकसद व्यापार को बढ़ावा देना होता है और दोनों देशों के उत्पादों को बेहतर बाज़ार उपलब्ध कराना होता है।

भारत-यूके समझौते से क्या बदलेगा?

इस डील के तहत भारत अपने 99% एक्सपोर्ट प्रोडक्ट्स को यूके में बिना टैक्स या बेहद कम टैक्स पर भेज सकेगा। वहीं भारत, यूके से आने वाले करीब 90% उत्पादों पर टैक्स में राहत देगा। इससे व्यापार बढ़ेगा और दोनों देशों के लोगों को सीधा फायदा होगा।

क्या होगा सस्ता, क्या होगा महंगा?

सस्ता हो सकता है।

दवाइयां

इलेक्ट्रॉनिक सामान

कपड़े

ज्वेलरी

स्टील और मरीन प्रोडक्ट्स

व्हिस्की जैसे कुछ विदेशी ब्रांड

महंगा हो सकता है।

कार और बाइक

कुछ एग्रीकल्चर उत्पाद

स्टील के कुछ आयातित आइटम

आम लोगों को क्या फायदा मिलेगा

इस समझौते का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। दवाइयों से लेकर मोबाइल और फैशन आइटम तक सस्ते हो सकते हैं। वहीं भारत की कंपनियों को ब्रिटेन में बड़ा बाज़ार मिलेगा और उन्हें टैक्स में राहत मिलेगी। इससे नई नौकरियां पैदा होंगी और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।

पीएम मोदी का बयान

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस डील से भारत के कृषि उत्पादों, फूड इंडस्ट्री, टेक्सटाइल, जूते, गहनों और मरीन उत्पादों को ब्रिटेन में बेहतर बाज़ार मिलेगा। उन्होंने इसे एक मजबूत आर्थिक संदेश बताया, जो भारत-ब्रिटेन के रिश्तों को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट सिर्फ व्यापार का ही नहीं, बल्कि आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का भी एक बड़ा कदम है। इससे हर वर्ग को फायदा मिलेगा व्यापारी, नौकरीपेशा और ग्राहक सभी को।

Exit mobile version