Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Iran: महिलाओं के समर्थन में उतरी स्वीडिश नेता, संसद में काटे बाल महिलाओं का विरोध ईरान को ले डूबेगा

Iran: महिलाओं के समर्थन में उतरी स्वीडिश नेता, संसद में काटे बाल, महिलाओं का विरोध ईरान को ले डूबेगा

नई दिल्ली:  ईरान में युवती की मौत पर बरपा हंगामा महिलाओं ने विरोध पर उतारे हिजाब ईरान के हिजाब प्रोटेस्ट दूसरे मुस्लिम देशों में फैल रहा महिलाएं हिजाब विरोध में सड़कों पर उतर रही है। EU की संसद को संबोधित करते हुए सांसद ने काटे  बाल ईरानी महिलाओं के समर्थन में बोली अल्लाह कभी इन्हें  माफ नहीं करेगा। अबीर अल सहलानी (Abir Al Sablani) ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया  है। उन्होंने यह भी कहा की ईरान के पुरुषों और महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा को बिना शर्त रोकने की मांग करते हैं, तथा हम ईरानी महिलाओं के साथ खड़े हैं वो इस वीडियो में स्वीडिश सांसद अबीर अल सहलानी अपने बाल कैंची से काटते हुए दिखाई दे रही हैं।

अबीर अल सहलानी ने कहा कि अब बोलने का समय आ गया है कार्रवाई का वक्त है ईरान की सरकार के हाथ खून से रंगे हैं इतिहास और अल्लाह कभी माफ नहीं करेगा ईरान में 22 वर्षीय महिला महसा आमिनी को पुलिस ने 13 सितंबर को हिरासत में लेते हुए आरोप लगाया गया की उन्होंने हिजाब सही से नहीं पहना है। महसा की 16 सितंबर को ईरान की राजधानी तेहरान के एक अस्पताल में मौत हो गई, महसा की मौत से आक्रोश में आई ईरानी महिलाओं ने सड़कों पर अपने हिजाब जलाये हिजाब ना पहनने का समर्थन कर रही इस महिलाओं की मुहिम अब बिकराल रूप धारण कर चुकी है।

इसके खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस दौरान कई लोगों की जान चली गई, हिजाब के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए स्कूल में पढ़ रही लडकियां और औरतों ने हिजाब उतारते हुए प्रोटेस्ट किया और इसके अलावा कई महिलाओं ने अपने बाल भी काट लिए हैं। एनजीओ (IHR) के मुताबिक इस दौरान लगभग 100 लोगों को मौत का शिकार होना पड़ा अबीर अल सहलानी का कहना है आप अपने ही लोगों की जान ले रहे हैं।

Exit mobile version