Israel News: इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास आतंकियों के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए उत्तरी गाजा के बेत लाहिया कस्बे में एक मकान पर हमला किया। इस हमले में कम से कम 19 लोगों की जान चली गई। यह मकान उन विस्थापित लोगों के लिए आश्रय स्थल बना हुआ था। फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार, घायल और मृतकों को कमाल अदवान अस्पताल लाया गया। इजरायली सेना ने इस घटना पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है।
एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत
अस्पताल के आंकड़ों के मुताबिक, मरने वालों में आठ सदस्य एक ही परिवार के थे, जिनमें चार बच्चे, उनके माता-पिता और दादा-दादी शामिल थे। यह घटना इजरायल की उस सैन्य कार्रवाई का हिस्सा है, जो अक्टूबर की शुरुआत से गाजा में हमास आतंकियों को निशाना बना रही है।
यह युद्ध 7 अक्टूबर 2023 को शुरू हुआ, जब हमास के नेतृत्व में आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया। इस हमले में करीब 1,200 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर आम नागरिक थे। साथ ही लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था। वर्तमान में गाजा में करीब 100 बंधक अब भी मौजूद हैं, जिनमें से कई के मारे जाने की आशंका है।
इजरायल के इन हमलों का मुख्य लक्ष्य हमास के ठिकानों को तबाह करना है, लेकिन इसकी वजह से आम नागरिकों को भी बड़ी संख्या में नुकसान झेलना पड़ रहा है। उत्तरी गाजा के हालात बदतर हो चुके हैं, और लोग अपनी सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं।