A Tiny Nation with Big Peace and Wealth: स्विट्ज़रलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच बसा लिक्टेंस्टीन एक ऐसा देश है, जहां न अपराध है, न बेरोजगारी और न ही टैक्स का झंझट। यहां के लोग सादगी से लेकिन शान से जीना पसंद करते हैं।
यूरोप का सबसे शांत और समृद्ध देश
Liechtenstein यूरोप का एक बेहद छोटा-सा देश है, जिसकी आबादी सिर्फ 30,000 के करीब है। लेकिन सुविधाओं और जीवन स्तर के मामले में यह कई बड़े-बड़े देशों को पीछे छोड़ देता है। यह देश स्विट्ज़रलैंड और ऑस्ट्रिया के बीच बसा है और चारों तरफ से पहाड़ों और खूबसूरत वादियों से घिरा हुआ है। यहां अपराध लगभग न के बराबर है। पूरे देश में सिर्फ 100 पुलिसकर्मी हैं, जो पूरी आबादी की सुरक्षा के लिए पर्याप्त माने जाते हैं। हैरानी की बात यह है कि देश की जेल में केवल 7 कैदी हैं।
यहां काम मजबूरी नहीं,लाइफस्टाइल है आराम
Liechtenstein में लोगों को नौकरी करने की कोई खास मजबूरी नहीं होती। यहां के नागरिक रियल एस्टेट, बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, रॉयल्टी और टूरिज्म जैसे क्षेत्रों से ही अच्छी कमाई कर लेते हैं। इस देश में इनकम टैक्स बहुत कम है और कोई भी बाहरी कर्ज नहीं है। यही कारण है कि लोग अपनी कमाई को जिंदगी के मजे लेने में खर्च करते हैं न कि तनाव में जीने में।
ना एयरपोर्ट है, ना अपनी करेंसी
Liechtenstein में अपना इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं है। यहां के लोग स्विट्ज़रलैंड या ऑस्ट्रिया के एयरपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं।
यहां की अपनी कोई करेंसी भी नहीं है,यहां स्विस फ्रैंक (CHF) का ही इस्तेमाल होता है। लोगों की बोली जर्मन भाषा में होती है, जो स्थानीय संस्कृति से जुड़ी है।
यहां की खूबसूरती है आत्मा को सुकून देने वाली
Liechtenstein प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत देश है। यहां के लोग पहाड़ों में घूमना, स्कीइंग करना और ट्रेकिंग करना पसंद करते हैं।
सफाई, सुरक्षा और सादगी इस देश की पहचान है। यही कारण है कि यहां दुनिया भर से टूरिस्ट सुकून की तलाश में आते हैं।
आर्थिक मजबूती और ईमानदार व्यवस्था की मिसाल
देश की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा बैंकिंग और निवेश सेवाओं से आता है। यहां दुनिया के अमीर लोग अपना पैसा सुरक्षित और टैक्स बचाने के लिए निवेश करते हैं। रॉयल फैमिली भी देश की तरक्की में अहम भूमिका निभाती है। सरकार ने निवेश और पर्यटन को पारदर्शी और भरोसेमंद बनाया हुआ है, जिससे यहां आकर हर कोई खुद को सुरक्षित महसूस करता है।
Liechtenstein यह साबित करता है कि किसी देश का छोटा होना उसकी कमजोरी नहीं, बल्कि सही सोच, ईमानदारी और बेहतरीन प्रशासन से कोई भी देश सुखी, सुरक्षित और समृद्ध बन सकता है।