नई दिल्ली: अमेरिका में स्थित फिलाडेल्फिया नामक शहर में एक भीषण हादसे में 7 बच्चे समेत 13 लोगो की मृत्यु हो गयी है। फिलाडेल्फिया शहर की N23rd स्ट्रीट के 800 ब्लॉक के तीन मंजिला घर में सुबह 6 बजे लगी आग से इन लोगो की जान चली गयी। फायर डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर ने कहा की मरने वाले की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि वहा से उन्हें कई लोग ऐसे मिले है जो गंभीर रूप से घायल हो चुके है। यह बिल्डिंग फिलाडेल्फिया पब्लिक हाउसिंग अथॉरिटी की है।
माना जा रहा है की इतने बड़े हादसे के पीछे बिल्डिंग में लगे स्मोक डिटेक्टर्स की भी गलती है जो की आग लगने पर लोगो को जागरूक नहीं कर पाया। डिप्टी कमिश्नर मर्फी ने कहा कि बिल्डिंग में चार स्मोक डिटेक्टर्स लगे थे और चारों खराब मिले हैं। फायर फाइटर आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और 50 मिनट के अंदर ही आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक 7 बच्चे समेत 13 लोगो की जान जा चुकी थी और दो लोगो को अस्पताल में भर्ती कराया गया जो की गंभीर रूप से घायल थे।
डिप्टी फायर कमिश्नर मर्फी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह उनकी नौकरी के 35 साल में सबसे दुखद हादसा है। उन्होंने इससे पहले अपने करियर में इतनी भयावह आग नहीं देखी है।
(उज्ज्वल चौधरी)