Brooklyn Bridge accident: न्यूयॉर्क शहर के ब्रुकलिन ब्रिज पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब मैक्सिकन नेवी का एक प्रशिक्षण पोत ‘क्यूआउटेमोक’ पुल से टकरा गया। हादसे के वक्त जहाज प्रचार दौरे पर था और इस दौरान उसके मस्तूल पुल के डेक से टकरा गए। इस टक्कर में जहाज के तीन मस्तूल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और 19 लोग घायल हुए, जिनमें चार की हालत गंभीर है। राहत की बात यह है कि पुल को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जहाज के मस्तूल पुल से टकराकर टूटते नजर आ रहे हैं।
https://twitter.com/ichkipichki/status/1923969409615384710
प्रशिक्षण पोत था ‘क्यूआउटेमोक’
हादसे का शिकार हुआ पोत ‘क्यूआउटेमोक’ मैक्सिकन नौसेना का एक प्रशिक्षण जहाज है, जो 1982 से सक्रिय है। यह जहाज कैडेटों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत दुनियाभर के बंदरगाहों का दौरा करता है। इस बार 6 अप्रैल को यह 277 लोगों के साथ मैक्सिको के अकापुल्को बंदरगाह से रवाना हुआ था। कुल 254 दिनों की इस यात्रा में इसे 15 देशों के 22 बंदरगाहों पर जाना था।
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त लोग ब्रिज के पास सूर्यास्त देख रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि जहाज Brooklyn Bridge से टकरा गया और उसका एक मस्तूल टूट गया। कुछ लोगों को स्ट्रेचर पर जहाज से निकालकर छोटी नावों में ले जाते देखा गया। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि घायल 19 लोगों में से चार की हालत गंभीर है।
मैक्सिकन नौसेना और विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया
मैक्सिकन नौसेना ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर बताया कि जहाज ब्रुकलिन ब्रिज से टकराकर क्षतिग्रस्त हुआ, जिसके चलते उसकी यात्रा रुक गई है। हादसे के बाद अमेरिकी अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति की समीक्षा की जा रही है। वहीं, मैक्सिकन विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका में मौजूद उनके अधिकारी और न्यूयॉर्क स्थित वाणिज्य दूतावास प्रभावित कैडेटों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
Brooklyn Bridge को नहीं पहुंचा बड़ा नुकसान
1883 में निर्मित Brooklyn Bridge शहर की ऐतिहासिक धरोहरों में से एक है। हर दिन इसे करीब 1 लाख वाहन और 32 हजार पैदल यात्री पार करते हैं। शहर के परिवहन विभाग के अनुसार, पुल की संरचना को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन सुरक्षा जांच जारी है।