Monkeypox Virus: देश भर में कोरोना की महामारी खत्म होने का नाम नही ले रही वहीँ दूसरी तरफ मंकी पॉक्स का खतरा बढ़ता चला जा रहा है. मंकी वाएरस दुनिया भर को परेशान करने लगा है.
अलग-अलग दुनिया में फैला वाएरस
मंकीपॉक्स वायरस के मामले दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों से भी आ रहे हैं.
अमेरिका और यूरोप में की गई वाएरस की पुष्टि
उत्तरी अमेरिका और यूरोप में स्वास्थ्य अधिकारियों ने मई की शुरुआत से मंकीपॉक्स के दर्जनों संदिग्ध या पुष्ट मामलों का पता लगाया है. स्पेन और पुर्तगाल में 40 से अधिक संभावित और सत्यापित मामलों का पता लगाने के बाद कनाडा इस सूची में शामिल होने वाला नवीनतम देश है जहां पर मंकीपॉक्स के एक दर्जन से भी अधिक संदिग्ध मामलों की जांच की जा रही है.
ब्रिटेन में हुई मंकीपॉक्स की पुष्टि, एक मामला आया सामने
ब्रिटेन में 6 मई से अब तक मंकीपॉक्स के नौ मामलों की पुष्टि की जा चुकी है. वहीं अमेरिका ने बुधवार को कनाडा की यात्रा कर लौटे एक नागरिक में मंकीपॉक्स वायरस के संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि की है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को कहा कि-‘वह इस प्रकार की नई घातक बीमारियों को लेकर ब्रिटेन और यूरोपीय स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समन्वय बनाए हुए है’.
मंकीपॉक्स के लक्षण (MonkeyPox Symptoms)
1.मंकीपॉक्स एक दुर्लभ लेकिन संभावित रूप से गंभीर वायरल बीमारी है.
2.यह बीमारी अधिकांश रूप से फ्लू जैसी बीमारी और लिम्फ नोड्स की सूजन से शुरू होती है.
3.चेहरे और शरीर पर एक दाने के रूप में विकसित होती है.
4.इस बीमारी में अधिकांश संक्रमण 2 से 4 सप्ताह तक चलते हैं.
5.इस बीमारी की चपेट में आने पर बुख़ार, दाने और लिम्फ़ नोड्स में सूजन जैसे लक्षण सामने आते हैं.
(BY: VANSHIKA SINGH)