Noni Rana Arrest in America: भारत की एजेंसियों को अपराध की दुनिया में एक बड़ी उपलब्धि मिली है। भारत के मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल गैंगस्टर नोनी राणा को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी अमेरिका-कनाडा सीमा पर स्थित नियाग्रा बॉर्डर से हुई, जहां से वह कनाडा भागने की कोशिश कर रहा था। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने उसकी हर गतिविधि पर नजर रखी हुई थी और सही समय पर उसे दबोच लिया। कुछ समय पहले गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को भी भारत वापस लाया गया था।
कौन है कुख्यात नोनी राणा?
नोनी राणा हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है और कुख्यात गैंगस्टर काला राणा का छोटा भाई है। उसका नाम कई बड़े मामलों में सामने आ चुका है। वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य माना जाता है और विदेश से ही गैंग की गतिविधियों को निर्देश देता था।
भारत से वह फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश फरार हुआ था। वहीं से वह गैंग के लिए फंड जुटाना, धमकी देना, टारगेट तय करना और अन्य अपराधों की योजना बनाने में शामिल था।
सोशल मीडिया से खुला राज
कुछ महीनों पहले सोशल मीडिया पर नोनी राणा की कई पोस्ट वायरल हुई थीं। इनमें उसने हरियाणा में हुई कई घटनाओं की जिम्मेदारी खुद ली थी। इन पोस्ट ने साबित कर दिया था कि वह विदेश में बैठकर भी गैंग को पूरी तरह नियंत्रित कर रहा है। इसके बाद भारतीय एजेंसियों ने उसकी लोकेशन पता लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से संपर्क तेज कर दिया।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
सूत्रों के अनुसार, नोनी राणा कनाडा में शरण लेने की योजना बनाकर बॉर्डर तक पहुंच गया था। लेकिन उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही अमेरिकी एजेंसियों ने पहले ही उसे पकड़ लिया। यह मामला अमेरिका के लिए भी अहम है क्योंकि इसमें सीमा पार अपराध और फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल शामिल है।
भारत वापसी की तैयारी शुरू
नोनी राणा की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां अमेरिकी अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं। उम्मीद है कि जल्द ही उसे भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हाल ही में अनमोल बिश्नोई को भी अमेरिका से वापस भेजा गया था।
नोनी राणा की गिरफ्तारी ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बड़ा नुकसान पहुंचाया है और भारत की सुरक्षा एजेंसियों के लिए इसे बड़ी सफलता माना जा रहा है।
