Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
अब असल जिंदगी में भी उड़ सकेंगी गाड़ियां, सऊदी के नियोम शहर में प्रोजेक्ट हो रहा है तैयार

अब असल जिंदगी में भी उड़ सकेंगी गाड़ियां, सऊदी के नियोम शहर में प्रोजेक्ट हो रहा है तैयार

नई दिल्ली: अक्सर उड़ती हुई गाड़ियां और रोबोट हमे सिनेमा में ही देखने को मिलते है लेकिन अब ये असल जिंदगी में भी मुमकिन है। सऊदी अरब में एक ऐसा ही शहर बन रहा है जहां टैक्सियां हवा में चलेंगी, रोबोट्स काम करेंगे और यही नहीं बल्कि एक अलग चांद भी बनाया जायेगा जो हर रात दिखेगा। इस शहर में एक कृत्रिम चांद भी होगा जो हर रात को निकलेगा। 500 अरब डॉलर की लागत से बनने वाला ये शहर लंदन से 17 गुना ज्यादा बड़ा होगा।

जिस कंपनी ने NEOM को बनाने की जिम्मेदारी ली है उनके मुताबकि नियोम को लेकर योजनाएं इतनी महत्वाकांक्षी हैं कि शहर में इस्तेमाल होने वाले कुछ तकनीक अभी तक मौजूद भी नहीं है। ये देश 2025 तक तैयार हो जायेगा और यहां पर लोग रह सकेंगे। यह शहर जॉर्डन और मिस्र की सीमा पर स्थित होगा। NEOM अपनी तरह का पहला शहर होगा, सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा के द्वारा इसे संचालित किया जाएगा।

नियोम के अध्यक्ष क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा कि शहर ड्रोन फ्रेंडली होगा और यहां पर रोबोट्स काम करेंगे। सऊदी अरब में बारिश नहीं होती लेकिन क्लाउड सीडिंग तकनीक का उपयोग कर नियोम में बादल बनाए जाएंगे और बारिश भी होगी। सऊदी अरब नियोम में एक कृत्रिम चांद भी बनाना चाहता है जो इस प्रोजेक्ट में मील का पत्थर साबित होगा। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने हाल ही में घोषणा की थी कि वो चाहते हैं कि शहर का प्रस्तावित सिल्वर बीच चांद की रोशनी में जगमगाए।

(उज्ज्वल चौधरी)

Exit mobile version