Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
पहली पत्नी ने कराई 24 साल के मजहर की 18 साल की लड़की से शादी, अब तीसरी भी ढूंढ रही, क्या है शादी की गणित

पहली पत्नी ने कराई 24 साल के मजहर की 18 साल की लड़की से शादी, अब तीसरी भी ढूंढ रही, क्या है शादी की गणित

Pakistani Unique Love Story: वैसे कहा जाता है कि आदमी के लिए शादी के रिशतो को निभाना उनके लिए काफी चुनौती का काम बन जाता है। शादी के बाद आदमी पर कई तरह की जिम्मेदारियां आ जाती है। उसे कई तरह की जिम्मेदारियां निभाने के साथ ही अपने पार्टनर के प्रति लॉयल भी रहना पड़ता है। आप आए दिन ऐसी खबर जरुर पढ़ते होंगे कि पत्नी ने पति को किसी लड़की के साथ देख लिया तो बवाल मचा दिया, पति की पिटाई कर दी, या फिर रिशता तोड़ लिया। अब आप भी समझ ही गए होंगे कि कुल मिलाकर इन बातों से यह पता चलता है कि पत्नीयों को दूसरे की एंट्री ना पसंद है, लेकिन जरा सोचिए अगर कोई पत्नी ही अपने पति की दूसरी शादी करा दें और आगे भी दूसरी शादी करने की छूट दे दें तो कैसा होगा। जी हां आपको पढ़कर अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच है।

यह अनोखी लव स्टोरी है जो इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है। पाकिस्तान के 24 साल के मजहर हुसैन ने दो शादी की है। पहली शादी 35 साल की आमना से की। वहीं दूसरी शादी उन्होंने 18 साल की लड़की से की। खास बात यह है कि पहली पत्नी ने ही पति की दूसरी शादी करवाई . वीचियों इंटरव्यू में दोनों पत्नियों ने यहां तक कह दिया कि मजहर चाहें तो तीसरी शादी भी कर सकते हैं।

पाकिस्तानी यूट्यूबर सैयद बासित अली ने इन तीनों ही लोगों से बातचीत की। कपल आपस में कैसे रहता है, आपस में तीनों की ट्यूनिंग कैसी है? इन सब सवालों पर मजहर ने अपना जवाब रखा और बताया कि आमना इनकी पहली पत्नी है। वह उनके मामू की बेटी है। आमना के 2 बच्चे हैं, जिसमें एक लड़का 17 साल का है, जबि 18 साल की लड़की है। आमने ने बताया कि उनके और बच्चे नहीं हो रहे थे, इसलिए उन्होंने मजहर की दूसरी शादी कराई। इनकी दूसरी पत्नी की उम्र 18 साल है। यह आमना से ट्यूशन पढ़ने आती थी।

इंटरव्यू के दौरान आमना कहती हैं कि वह चाहती हैं कि मजहर तीसरी शादी भी कर लें। उन्हे इस बात से कोई गुरेेज नहीं है। हैरानी का बात ये है कि आमना की बात से मजहर की दूसरी पत्नी भी सहमति जताती है। आमना कहती हैं कि तीसरी शादी के लिए कई रिश्ते आए हैं. कोई अच्छा रिश्ता दिखेगा तो हम हां कह देंगे.

Exit mobile version