Usha Vance : वॉशिंगटन में इस समय यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) की लीडरशिप समिट चल रही है, जिसमें वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली भारतीय हस्तियों की भागीदारी देखने को मिल रही है। इस समिट में IBM के सीईओ अरविंद कृष्णा और आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला समेत कई प्रमुख भारतीयों को ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर अमेरिका की द्वितीय महिला और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस ने भी मंच से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने खास अनुभव साझा किए।
कौन हैं भारतीय मूल की उषा वेंस?
उषा बाला चिलुकुरी वेंस एक प्रतिष्ठित वकील हैं, जिनका जन्म 6 जनवरी 1986 को सैन डिएगो, कैलिफोर्निया में हुआ था। हालांकि वे अमेरिका में पली-बढ़ीं, लेकिन उनका पारिवारिक मूल भारत के आंध्र प्रदेश से है। उनके माता-पिता, लक्ष्मी और राधाकृष्ण, दशकों पहले रोजगार की तलाश में अमेरिका चले गए थे, पर उषा आज भी भारत से गहरा जुड़ाव रखती हैं। वह अक्सर अपने बच्चों को लेकर भारत आती रहती हैं और हाल ही में उन्होंने एक आधिकारिक भारत यात्रा भी की थी, जिसके अनुभव उन्होंने USISPF समिट में साझा किए।
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात का दिलचस्प किस्सा
उषा वेंस ने समिट में बताया कि जब वे अपने बच्चों के साथ भारत दौरे पर प्रधानमंत्री निवास गईं, तो बच्चों की मुलाकात पीएम मोदी से हुई। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सफेद दाढ़ी और बाल देखकर उनके बच्चों को ऐसा लगा जैसे वे उनके नाना हों। पीएम ने बच्चों को स्नेहपूर्वक अपनाया और उनके बेटे को जन्मदिन पर एक खास तोहफा भी दिया, जिसे वह अब तक याद करता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में लोगों का अपनापन उन्हें हमेशा भावुक कर देता है — वहां लोग उन्हें और उनके परिवार को अपने ही जैसा मानते हैं।
शिक्षा और पेशेवर पृष्ठभूमि
उषा वेंस ने येल यूनिवर्सिटी से इतिहास में स्नातक किया और फिर वहीं के लॉ स्कूल से कानून की डिग्री प्राप्त की। वे अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स, जस्टिस ब्रेट कैवनॉग और जस्टिस अमूल थापर के लिए क्लर्कशिप कर चुकी हैं, जो अमेरिका की कानूनी दुनिया में एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। उन्होंने लॉ फर्म ‘मुंगेर, टोल्स एंड ओल्सन एलएलपी’ में भी अहम भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें : लाल लहंगे और घूंघट में दिखीं मिसेज खान! पहली बार सामने…
साथ ही, वे येल लॉ जर्नल की कार्यकारी संपादक और येल जर्नल ऑफ लॉ एंड टेक्नोलॉजी की प्रबंध संपादक रह चुकी हैं। साल 2014 में उषा वेंस तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने अमेरिकी लेखक और राजनेता जेडी वेंस से भारतीय हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह किया। उनके तीन बच्चे हैं – इवान, विवेक और मीराबेल। भले ही वे राजनीति से सीधे नहीं जुड़ीं, लेकिन अपने पति के राजनीतिक सफर में उनका समर्थन हमेशा साथ रहा है।