Rio Tatsuki 5 July Japan prediction : जब एक आर्टिस्ट की बात ने लोगों को डरा दिया है।जापान की जानी-मानी मंगा कलाकार रियो तात्सुकी, जिन्हें लोग अक्सर “नई बाबा वेंगा” कहकर बुलाते हैं, इन दिनों अपनी एक डरावनी भविष्यवाणी को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने साल 1999 में अपने मंगा कॉमिक “द फ्यूचर आई सॉ” में 5 जुलाई को जापान में एक भयानक आपदा की चेतावनी दी थी। इस भविष्यवाणी ने जापान और एशिया के कई हिस्सों में चिंता बढ़ा दी है, खासतौर पर हांगकांग में। लोग इतने डरे हुए हैं कि हांगकांग से जापान के लिए फ्लाइट बुकिंग 83 प्रतिशत तक घट गई है।
क्या है रियो तात्सुकी की भविष्यवाणी?
रियो तात्सुकी ने अपनी किताब में लिखा है कि जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र के अंदर एक दरार 2011 के विनाशकारी तोहोकू भूकंप से भी ज्यादा भयंकर लहरें ला सकती है। रियो की पहले की गई कुछ भविष्यवाणियां, जैसे कोविड-19 जैसी महामारी, सच साबित हो चुकी हैं। इसलिए अब उनकी बातें गंभीरता से ली जा रही हैं।
ट्रैवल इंडस्ट्री पर दिखा असर
इस भविष्यवाणी के चलते हांगकांग से जापान के लिए फ्लाइट बुकिंग में भारी गिरावट देखी गई है।
हांगकांग एयरलाइंस ने जुलाई और अगस्त में कुमामोटो और कागोशिमा के लिए उड़ानें स्थगित कर दी हैं।
कई क्षेत्रीय एयरलाइंस, खासकर बोइंग विमान चलाने वाली कंपनियां, रद्दीकरण से परेशान हैं।
एक ट्रैवल एजेंसी के मुताबिक, अप्रैल और मई में छुट्टियों की बुकिंग पिछले साल की तुलना में 50% तक कम हो गई है।
ग्रेटर बे एयरलाइंस का कहना है कि उन्होंने 80% सीट भरने की उम्मीद की थी, लेकिन अभी सिर्फ 40% सीटें ही बुक हुई हैं।
जापान सरकार ने लोगों से की शांति की अपील
हालात को देखते हुए जापान के अधिकारी लोगों को भरोसा दिलाने में जुटे हैं। मियागी प्रांत के गवर्नर योशीहिरो मुराई ने बयान देते हुए कहा कि देश छोड़ने की कोई जरूरत नहीं है और सभी से घबराने की बजाय शांत रहने की अपील की है। उन्होंने खासतौर से पर्यटकों को आश्वस्त किया कि जापान की यात्रा रद्द करने की कोई वजह नहीं है।