Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
 दुनिया के सबसे खतरनाक और तेज विमान की एंट्री, पलक झपकते 80 मिनट में पहुंच जाएंगे न्यूयॉर्क से लंदन

 दुनिया के सबसे खतरनाक और तेज विमान की एंट्री, पलक झपकते 80 मिनट में पहुंच जाएंगे न्यूयॉर्क से लंदन

आप जल्द ही न्यूयॉर्क से लंदन के लिए महज 80 मिनट में उड़ान भर सकेंगे वो भी एक उच्च तकनीकी से लैस सुपरसोनिक विमान में बैठकर। जी हां जरा कल्पना करिए जो सफर आप साढ़े सात घंटे में तय करते हैं अगर वह सिर्फ 80 मिनट यानी एक घंटे 20 मिनट में पूरा हो जाए तो। स्पेन के एक डिजाइनर ने ऐसा प्लेन तैयार किया है जो आपकी घंटों की जर्नी को बस मिनटों में समेटकर रख देगा।

आपको बता दें की यह एक सुपरसोनिक प्लेन है और इसे कॉनकॉर्ड से कई ज्यादा फास्ट और बेहतर करार दिया जा रहा है। इस प्लेन के बाद लंदन से न्यूयॉर्क तक का सफर बस 80 मिनट का होकर रह जाएगा। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, 4000 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से तीन गुना ज्यादा है. इस विमान में 170 यात्रियों के लिए बैठने की जगह है। इस प्‍लेन को हाइपर स्टिंग प्‍लेन करार दिया जा रहा है। यह प्‍लेन, सुपरसोनिक कमर्शियल एयरोप्‍लेन का भविष्‍य है।

वहीं मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, 168 फीट की चौड़ाई और 328 फीट की लंबाई वाले सुपरसोनिक विमान की स्पीड 4,001 किमी/घंटा या ध्वनि की गति से तीन गुना अधिक है। इसका मतलब है कि न्यूयॉर्क से लंदन पहुंचने के लिए आपको अगर 5,570 किमी की दूरी तय करनी है तो उड़ान डेढ़ घंटे से भी कम समय में मंजिल तक पहुंच जाएगी। इससे पहले बोइंग 777 के आमतौर पर यात्रा में 8 घंटे लगते हैं। इस विमान में 170 यात्रियों की क्षमता है।

क्या है सुपरसोनिक विमान में कठिनाई

सुपरसोनिक उड़ाने ध्वनि की गति से तेज यात्रा कर सकती हैं लेकिन इसके साथ ही इन सुपर जेट्स को संचालित करने में कई चुनौतियां हैं। सुरक्षा और खर्च के अलावा, सुपरसोनिक उड़ान जबरदस्त पर्यावरण प्रदूषण फैलाती हैं। इसके अलावा इन उड़ानों के लिए बहुत अधिक जेट ईंधन की आवशयकता होती है। साथ ही केबिन के अंदर इंजन बेहद शोर करतें हैं। इसके अलावा, सुपरसोनिक उड़ान की सबसे लगातार चुनौती सोनिक बूम की समस्या है। सोनिक बूम एक तेज विस्फोटक ध्वनि है जो किसी विमान की शॉक वेव द्वारा उत्पन्न होती है जब विमान की रफ्तार ध्वनि से तेज होती है। बड़े सुपरसोनिक विमान जोर से, चौंकाने वाले सोनिक बूम पैदा कर सकते हैं जो सो रहे लोगों को परेशान कर सकते हैं और आस-पास की इमारतों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। यही वजह है कि नियमित सुपरसोनिक उड़ान पथ पानी के ऊपर प्रतिबंधित हैं।

Exit mobile version