Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
इमरान खान के खिलाफ शहबाज शरीफ ने दिखाया सख़्त रुख, समर्थकों के विरोध के बाद भी घिरवाया आवास

इमरान खान के खिलाफ शहबाज़ शरीफ ने दिखाया सख़्त रुख, समर्थकों के विरोध के बाद भी घिरवाया आवास

इमरान खान की गिरफ्तारी के लिए पहुंची लाहौर पुलिस की टीम

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान(Pak PM Imran Khan) पर गिरफ्तारी का संकट मंडरा रहा है ऐसे में ये आशंका जताई जा रही है, कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। वहीं इमरान खान के घर लाहौर पुलिसबल उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके आवास पर पहुंच गयी है। ऐसे में इमरान खान के समर्थकों ने एकजुट होकर उनके आवास को घेर रखा है।  

इमरान खान की गिरफ्तारी

दरअसल गुरूवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी की अफवाह फैल गई बताया जा रहा है, कि इमरान खान के हाईकोर्ट में पेश ना होने के कारण ऐसी अफवाह पाकिस्तान में फैल गई है। इस बीच इमरान खान के स्मर्थकों का उनके आवास पर जुड़ने का ये सिलसिला शुरू हो गया। बता दें कि अब पाकिस्तान के जमान पार्क का इलाका छावनी में तब्दील हो गया ऐसी स्थिती में पुलिस का तनाव बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है। इस पूरे मामले में इमरान खान की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है।

क्यों हो रहे इमरान खान गिरफ्तार

बता दें कि चुनाव आयोग के बाहर हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के मामले में कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। दरअसल कोर्ट द्वारा इमरान खान को 15 फरवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए आदेश दिया था लेकिन इमरान खान कोर्ट में पेश नहीं हुए जिसके बाद से उनके समर्थकों के बीच ये अफवाह फैल गई कि पुलिस इमरान खान की गिरफ्तारी की योजना बना रही है।

इमरान खान की प्रतिक्रिया

इस पूरे मामले में इमरान खान की प्रतिक्रीया भी सामने आयी है जिसमें उन्होने अपने स्मर्थकों से कहा कि कभी हार मत मानो, जीवन कितना भी कठिन क्यों ना हो, चाहे आपको कितना भी दर्द क्यों ना हो,दर्द अतंत: कम हो ही जाएगा, कुछ भी हमेशा के लिए वैसा ही नहीं रहता, इसलिए चलते रहो हार मत मानो

Exit mobile version