The trump card के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू पैसा लगाइए,अमेरिका में आइए जानिए कितने में मिलेगी यहां की citizenship

ट्रंप गोल्ड कार्ड अमीर विदेशियों को 5 मिलियन डॉलर में अमेरिका में रहने का मौका देता है। यह ग्रीन कार्ड से अलग है और नागरिकता की सीधी गारंटी नहीं देता।

Trump Gold Card investment opportunity

Trump Gold Card: Invest and Live in the USA अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक खास योजना की घोषणा की है जिसे उन्होंने “ट्रंप कार्ड” नाम दिया है। यह कार्ड अमीर विदेशियों को अमेरिका में रहने और नागरिकता पाने का मौका देगा। ट्रंप ने यह ऐलान अपनी सोशल मीडिया साइट “ट्रुथ सोशल” पर किया, जहां उन्होंने कहा कि यह कार्ड उन लोगों के लिए है जो अमेरिका में रहकर वहां की जिंदगी और बाजार का हिस्सा बनना चाहते हैं।

क्या है ट्रंप गोल्ड कार्ड?

ट्रंप कार्ड एक स्पेशल इनवेस्टमेंट कार्ड है, जो किसी भी विदेशी नागरिक को 5 मिलियन डॉलर (लगभग 43 करोड़ रुपये) देकर अमेरिका में रहने का अवसर देता है। हालांकि, यह सीधे नागरिकता या एंट्री की गारंटी नहीं देता। आवेदन करने वाले लोग केवल वेटिंग लिस्ट में शामिल किए जाएंगे।इस कार्ड के लिए आवेदन वेबसाइट TrumpCard.gov पर शुरू हो चुके हैं। आवेदन फॉर्म में नाम, ईमेल, देश का नाम, और यह बताना होगा कि आप व्यक्तिगत कारणों से या बिजनेस के लिए कार्ड ले रहे हैं।
ग्रीन कार्ड से कैसे अलग है?

ट्रंप का कहना है कि यह कार्ड ग्रीन कार्ड से बेहतर है।

ग्रीन कार्ड होल्डर्स को पूरी दुनिया से होने वाली कमाई पर टैक्स देना पड़ता है।

लेकिन ट्रंप कार्ड धारकों को सिर्फ अमेरिका में होने वाली कमाई पर ही टैक्स देना होगा।

इस वजह से ऐसे लोग जो ग्लोबल टैक्स नियमों की वजह से अमेरिका आने से कतराते थे, अब इस कार्ड के जरिए आ सकेंगे।

नागरिकता की गारंटी नहीं

हालांकि ट्रंप ने यह साफ कर दिया है कि यह कार्ड नागरिकता या अमेरिका में एंट्री की गारंटी नहीं देता।कार्डधारकों को प्रक्रिया शुरू होने पर जानकारी दी जाएगी और आगे की जांच के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। इस योजना के लिए कांग्रेस की मंजूरी की जरूरत नहीं है क्योंकि यह कार्ड सीधे नागरिकता नहीं देता, बल्कि निवेश पर आधारित अवसर प्रदान करता है।

EB-5 प्रोग्राम का नया विकल्प

यह कार्ड EB-5 वीजा प्रोग्राम का एक नया विकल्प बताया जा रहा है। EB-5 स्कीम के तहत विदेशियों को अमेरिका में निवेश करने पर ग्रीन कार्ड मिलता है। लेकिन इस प्रक्रिया में काफी देरी और धोखाधड़ी के मामलों के कारण ट्रंप ने इसका नया विकल्प “ट्रंप कार्ड” लॉन्च किया है।

कितनी डिमांड है कार्ड की?

अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक के मुताबिक, कार्ड लॉन्च होने से पहले ही एक दिन में 1,000 कार्ड बिक गए। दुनियाभर से करीब 3.7 करोड़ लोगों ने ट्रंप कार्ड में दिलचस्पी दिखाई है।

Exit mobile version