Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
US Winter Storm: जमी हुई झील की अचानक परत टूटने से 3

US Winter Storm: जमी हुई झील की अचानक परत टूटने से 3 भारतीयों की मौत, टहलते हुए बर्फ के पानी में गिरकर हादसे का हुए शिकार

USA Frozen Lake: अमेरिका में ठंड़ के कहर से 33 करोड़ आबादी प्रभावित हो रही है. बर्फीले तूफान से हर तरफ तबाही का मंजर है. इन सबके बीच अमेरिका में एक दर्दनाक हादसे से तीन भारतीयों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के एरिजोना में एक जमी हुई झील पर टहलते हुए अचनाक बर्फ की परत टूटने से यह सभी लोग ठंडे पानी में गिर गए थे. इस घटना से तीनों भारतीयों की ठंड पाने पर जमने से मौत हो गई

यह घटना 26 दिसंबर की शाम एरिज़ोना के कोकोनिनो काउंटी में वुड्स कैन्यन झील में हुई थी. स्थानीय पुलिस ने मृतकों के शव बरामद कर उनकी पहचान कर ली है. पुलिस के मुताबिक, मृतकों में नारायण मुद्दन (49) और गोकुल मदीसेटी (47) के साथ ही हरिता मुड्डाना नाम की एक महिला भी शामिल है. महिला की उम्र के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. यह सभी मृतक एरिजोना के चांडलर में रूके हुए था और भारत के रहने वाले थे.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने हरिता को बहुत जल्दी पानी से बाहर निकाल लिया था. जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने उसकी जान बचाने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाए, लेकिन सारी कोशिशें बेकार गईं. हरिता की मौके पर ही मौत हो गई. फिर जमी हुए झील में गिरे नारायण और गोकुल की तलाश शुरू की गई, जिनका शव एक दिन बाद मिला था. पुलिस ने अनुसार, इन लोगों के झील में गिरने के बाद इलाके के सबस्टेशन पर मौजूद पुलिस को बुलाया गया था.

अमेरिका में जारी है बर्फीले तूफान का कहर

अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों में भारी बर्फबारी हो रही है. कहर बरपाने ​​वाले इस तूफान से अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं, पिछले 24 घंटों में 4,900 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल की जा चुकी हैं. जबकि 4,400 से अधिक फ्लाइट्स को रीशेड्यूल किया गया है. अमेरिका में बर्फबारी के कारण 7 लाख घरों की बिजली गुल हो गई. नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक, फ्लोरिडा के मियामी, थंपा, ऑरलैंडो और वेस्ट पाम बीच में 25 दिसंबर को 1983 के बाद से सबसे अबतक का सबसे कम तापमान रिकॉर्ड किया गया.

इसे भी पढ़ें – US Winter Storm: अमेरिका में जारी है बर्फीले तूफान का कहर, अबतक 60 से ज्यादा लोगों की मौत, 4900 से ज्यादा फ्लाइट हुई कैंसिल

Exit mobile version