Ukraine पर Russia का पलटवार,ड्रोन हमले में पांच की मौत, मासूम बच्चा भी शामिल जंग पहुंची खतरनाक मोड़ पर

रूस ने यूक्रेन के दो शहरों पर ड्रोन हमले किए, जिनमें पांच लोगों की मौत और कई घायल हुए। जवाब में पुतिन ने चेतावनी दी कि अब सीधी कार्रवाई होगी

ussia ukraine war drone strikes in priluki and kharkiv civilian casualties news

Russia Ukraine war latest drone attacks : रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग अब और ज्यादा खतरनाक होती जा रही है। ताजा घटना में रूस ने उत्तरी यूक्रेन के प्रिलुकी शहर पर गुरुवार रात ड्रोन हमला किया, जिसमें कम से कम 5 लोगों की जान चली गई। मरने वालों में एक साल का मासूम बच्चा भी शामिल है। इसके अलावा कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिहायशी इलाके बने निशाना

क्षेत्रीय गवर्नर वियाचेस्लाव चौस ने जानकारी दी कि गुरुवार सुबह प्रिलुकी के रिहायशी इलाकों में शाहेद ड्रोन से हमला किया गया। छह ड्रोन से हमला हुआ, जिससे कई मकान बुरी तरह से तबाह हो गए। इस हमले के कुछ ही घंटे बाद यूक्रेन के खारकीव शहर में भी रूसी ड्रोन हमला हुआ।खारकीव क्षेत्रीय प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि 17 लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक गर्भवती महिला, बच्चे और 93 साल की बुजुर्ग महिला भी शामिल हैं। हमला स्लोबिदस्की जिले में देर रात करीब 1:05 बजे हुआ, जहां दो अपार्टमेंट्स को निशाना बनाया गया, जिससे वहां आग लग गई और कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं।

पुतिन की चेतावनी और ट्रंप की चिंता

हमलों से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। ट्रंप ने अमेरिकी मीडिया से बताया कि पुतिन बहुत गुस्से में थे और उन्होंने कड़ी चेतावनी दी कि “अब बातचीत का समय खत्म हो गया है। अब सीधे जवाबी कार्रवाई की जाएगी।” पुतिन ने कहा कि रूस के हवाई ठिकानों पर हो रहे हमलों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यूक्रेन को इसका जवाब दिया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि ये टकराव अब बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है।

यूक्रेन के जवाबी हमले

इससे पहले यूक्रेन ने रूस के कुछ प्रमुख सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे। इन हमलों में मॉस्को के पास के एयरबेस और ईंधन टैंक को नुकसान पहुंचा है। यूक्रेन ने इसे अपनी सुरक्षा नीति का हिस्सा बताया है, लेकिन पुतिन ने इसे युद्ध छेड़ने जैसा कदम कहा है।

Exit mobile version