White House terrorist attack: व्हाइट हाउस से कुछ ही दूरी पर वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो सैनिकों पर बुधवार दोपहर को घात लगाकर हमला किया गया और उन्हें गोली मार दी गई, जिससे दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस जघन्य वारदात के बाद परिसर को तुरंत बंद कर दिया गया। घटना के समय फ्लोरिडा में मौजूद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘पूरे राष्ट्र के विरुद्ध अपराध’ और एक ‘आतंकवादी कृत्य’ करार दिया है।
ट्रंप ने पेंटागन को तुरंत अमेरिकी राजधानी में 500 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात करने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने इस घटना को पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के शासनकाल में अफगानिस्तान से अमेरिका में प्रवेश करने वाले प्रवासियों के स्क्रीनिंग की विफलता से जोड़ा है, जिसपर उन्होंने कड़ा रुख अपनाया है।
CNN reports Afghan suspect Rahmanullah Lakanwal (29) deliberately targeted two West Virginia National Guardsmen on patrol near White House, firing point-blank at one (mere feet away) then pursuing the second behind a bus shelter; no ID on him, fully uncooperative with… https://t.co/FnuGHVUOfZ pic.twitter.com/NQmYSLWWIN
— ExtraOrdinary (@Extreo_) November 27, 2025
‘यह हमारे पूरे राष्ट्र के विरुद्ध अपराध है’
एक वीडियो संबोधन में, डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले की भयावहता पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा, “थैंक्सगिविंग अवकाश की पूर्व संध्या पर वाशिंगटन डीसी में सेवारत नेशनल गार्ड के दो सदस्यों को व्हाइट हाउस से कुछ ही कदम की दूरी पर भयानक घात लगाकर किए गए हमले में गोली मार दी गई।” उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि यह न केवल ‘हमारे पूरे राष्ट्र के विरुद्ध अपराध है’, बल्कि ‘मानवता के विरुद्ध भी अपराध’ है।
अफगान नागरिकों की होगी कड़ी जांच
इस White House घटना को लेकर ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन पर निशाना साधा। उन्होंने घोषणा की है कि बाइडेन के कार्यकाल में अफगानिस्तान से अमेरिका में घुसे हर एक एलियन की फिर से जांच की जाएगी। नेशनल गार्ड मेंबर्स पर गोलीबारी के संदर्भ में ट्रंप ने कहा कि DHS (डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी) को संदेह है कि संदिग्ध 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका में आया था। ट्रंप के इस ऐलान से अब अमेरिका में रह रहे अफगान नागरिकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, जिन्हें अब सख्त जांच प्रक्रियाओं से गुजरना होगा।
एक संदिग्ध हिरासत में
White House गोलीबारी के संबंध में 29 वर्षीय रहमानुल्लाह लकनवाल नाम के एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। वह गोलीबारी में घायल भी हुआ है। यह अफगान नागरिक कथित तौर पर 2021 में अमेरिका आया था। न्याय विभाग के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि इस गोलीबारी की जांच ‘आतंकवादी कृत्य’ मानकर की जा रही है। कानून प्रवर्तन एजेंसियां फिलहाल इलाके में सघन जांच पड़ताल कर रही हैं।
