IPL 2023: Delhi की लगातार दूसरी हार, घर पर गुजरात ने बुरी तरह हराया, युवा सांई सुदर्शन रहे Player of the Match | DC vs GT

 

दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दो बार हार का सामना करना पड़ा। गत विजेता गुजरात टाइटंस के हाथों उसे मंगलवार को अपने होमग्राउंड पर छह विकेट से हार मिली। अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के कैप्टन हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 162 रन का लक्ष्य दिया। वहीं जवाब में गुजरात ने 18.1 ओवर में चार विकेट पर 163 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया।

बता दें गुजरात की मौजूदा सीजन में यह लगातार दूसरी जीत है। उसने उद्घाटन मुकाबले में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी थी। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की लगातार दूसरी हार है। पिछले मैच में उसे लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ करारी शिकस्त मिली थी। 

साई सुदर्शन का बेहतर प्रर्दशन

गुजरात टाइटंस  के बल्लेबाज साई सुदर्शन के नाबाद अर्धशतक टीम को शानदार जीत दिलाने में कामयाब रही। दरअसल गुजरात टाइटंस ने 54 रनों पर 3 विकेट गवां दिए। तब 20 साल सुदर्शन ने अपना कमाल दिखाया। उन्होंने पारी को आगे ले जाने और पार्टनरशिप करने का प्लान बनाया। उन्होंने सबसे पहले विजय शंकर के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी करी। फिर 107 रनों पर विजय शंकर के रूप में चौथा विकेट भी गंवा दिया। उसके बाद  गुजरात टाइटंस को 40 गेंद में 56 रन बनाने थे। क्रीज पर सुदर्शन और डेविड मिलर ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।

 बता दें दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला 8 अप्रैल (शनिवार) को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। वहीं गुजरात का अगला मुकाबला 9 अप्रैल यानी की रविवार को अहमदाबाद में केकेआर के बीच होगा।

Exit mobile version