IPL 2023: चोटिल होकर बाहर हो गया Gujarat Titans का ये शानदार खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के 16वें सीजन की शुरुआत हो गई है l आईपीएल 2023 के पहले दिन ही एक बड़ी ख़बर सामने आई जिसने फैंस के होश उड़ा दिए। बता दें डिफेंडिंग चैंपियन  गुजरात टाइटन के ख़ेमे से ये बेहद बुरी खबर आ रही है। दरअसल गुजरात टाइटन्स ने 31 मार्च के मैच में चेन्नई सुपरकिंग को 5 विकेट से हराया था।

लेकिन उस मैच में केन विलियमसन फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। उसके तुरंत बाद वे स्कैन के लिए चले गए थे ।  आज सुबह  विलियमसन की चोट रिपोर्ट आ गईं है ।

जो गुजरात टाइटन्स के लिए अच्छी नहीं है। केन विलियमसन जो कल कैच पकड़ते वक्त  अपने घुटने पर गिरे थे। उसके बाद वो स्टेडियम के बाहर चले गए थे। उनका कल रात ही स्कैन कराया था । रिपोर्ट में ये साफ़ हो गया है कि उनकी घुटने की चोट काफ़ी गंभीर है।  अब कम से भी कम 2 महीने के लिए वे बाहर हो गए हैं।

केन विलियम्सन के आने से गुजरात टाइटंस को मिडिल ऑर्डर में एक भरोसेमंद बैटर मिल गया था और उनका चोटिल होना गुजरात टाइटन के लिए बड़ा झटका है। 

Exit mobile version