IPS Aniruddh Kumar Singh Appointed Commandant: चर्चित आईपीएस अनिरुद्ध कुमार सिंह को हाल ही में सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी, इटावा का पद सौंपा गया है। इससे पहले वे एसपी सीआईडी, लखनऊ के पद पर तैनात थे। इस तैनाती के बाद अब वे पीएसी की 28वीं वाहिनी का नेतृत्व करेंगे और सुरक्षा संबंधी सभी जिम्मेदारियों का संचालन करेंगे। इसी क्रम में पूर्व सेनानायक अनिल कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय बनाया गया है। इसके साथ ही आशीष श्रीवास्तव को भी पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा मुख्यालय का जिम्मा सौंपा गया। यह स्थानांतरण पुलिस विभाग की तैनाती सूची और सेवा रिकॉर्ड के आधार पर किया गया।
डीसीपी लखनऊ की नई जिम्मेदारी
पुलिस मुख्यालय से जुड़े आईपीएस विक्रांत वीर को डीसीपी लखनऊ बनाया गया है। इस बदलाव के बाद पुलिस विभाग में उच्च पदस्थ अधिकारियों की जिम्मेदारियों का पुनर्वितरण हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि इस निर्णय के पीछे अनुभव, कार्यकुशलता और सेवा रिकॉर्ड को ध्यान में रखा गया है।
रिश्वत मांगने का विवाद
आईपीएस अनिरुद्ध कुमार सिंह का नाम सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के कारण चर्चा में आया था। वीडियो में वे एक व्यापारी से 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगते हुए दिखाए गए थे। यह मामला वर्ष 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध कुमार सिंह के करियर में विवादित साबित हुआ। इस वीडियो में वे वाराणसी के एक नामी स्कूल के संचालक से घूस की मांग कर रहे थे। संचालक ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस घटना के बाद पुलिस मुख्यालय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रांसफर और जांच प्रक्रिया शुरू की।
मेरठ में तैनाती और हटाया जाना
जब वीडियो वायरल हुआ, उस समय अनिरुद्ध कुमार सिंह मेरठ में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के पद पर तैनात थे। अप्रैल 2023 में रिश्वत मांगने के आरोप में उन्हें वहां से हटा दिया गया। इसके बाद उन्हें सीआईडी लखनऊ में एसपी के पद पर भेजा गया।
दो साल बाद नई तैनाती और जिम्मेदारी
करीब दो साल बाद उन्हें सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी, इटावा का पद मिला। इस तैनाती के साथ उन्हें वाहिनी के सभी सुरक्षा, प्रशिक्षण और प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। अधिकारी मानते हैं कि यह कदम उनके अनुभव और पूर्व सेवा रिकॉर्ड के आधार पर लिया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों की टिप्पणियाँ
पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि तैनाती का उद्देश्य विभाग में अनुभव और कुशल नेतृत्व को बढ़ावा देना है। उन्होंने यह भी बताया कि अनिरुद्ध कुमार सिंह की नई भूमिका में सुरक्षा के मामलों में प्रभावी नेतृत्व की उम्मीद है।
सामाजिक और प्रशासनिक प्रतिक्रिया
अनिरुद्ध कुमार सिंह के नाम जुड़ा रिश्वत का मामला आम जनता के बीच चर्चा का विषय रहा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने उन्हें तत्काल हटाया और जांच शुरू की। अब उनकी नई तैनाती से यह संदेश भी गया कि अधिकारी विभागीय निर्णयों और जिम्मेदारियों के आधार पर काम करेंगे।