iQOO 15 Launch: iQOO 15 भारत में 26 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है। इस फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप, 7000mAh बैटरी, 100W फास्ट चार्जिंग और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। जानिए पूरी डिटेल, फीचर्स और कीमत।

iQOO 15 Launch Date India: iQOO प्रशंसकों का इंतज़ार आखिरकार खत्म हुआ! कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि उसका अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन, िकू 15, भारत में 26 नवंबर, 2025 को लॉन्च होगा। इस आगामी डिवाइस को और भी रोमांचक बनाने वाली बात यह है कि यह सैमसंग 2K M14 OLED डिस्प्ले वाला भारत का पहला एंड्रॉइड स्मार्टफोन होगा, जो एक अल्ट्रा-ब्राइट, शार्प और इमर्सिव विज़ुअल अनुभव का वादा करता है। इस नए फ़ीचर के साथ, iQOO प्रीमियम स्मार्टफोन बाज़ार में तहलका मचाने और वनप्लस, श्याओमी और सैमसंग जैसे ब्रांडों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है।
क्या है Samsung 2K M14 LEAD ओलेड डिस्प्ले?
Samsung 2K M14 LEAD ओलेड डिस्प्ले को सैमसंग कंपनी द्वारा बनाया गया है। रिपोर्टों के अनुसार, इस नाम में लीड का अर्थ है- लो पावर, इको फ्रेंडली, ऑगमेंटेड ब्राइटनैस, डिजाइंड टु बी स्लिम एंड लाइट। डिस्प्ले को इस तरह बनाया है कि यह दूसरी डिस्प्ले के मुकाबले ज्यादा ब्राइट होता है और बैटरी ज्यादा बचाता है । यह डिस्प्ले 2K रेजॉलूशन ऑफर करता है। 144 हर्त्ज तक रिफ्रेश रेट देता है। ऐसे डिस्प्ले को खास कर गेमिंग के लिए बेहतरीन माना जाता है। सैमसंग के अनुसार, इस डिस्प्ले की बदौलत उतनी ही बैटरी खर्च होने पर ज्यादा ब्राइटैनस मिलती है।
iQOO 15 डिस्प्ले: क्या है ख़ास!
iQOO 15 में भी Samsung 2K M14 LEAD OLED डिस्प्ले दिया जा रहा है। यह 2K रेजॉलूशन और 144 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट देगा। डिस्प्ले में 6 हजार निट्स की पीक्र ब्राइटनैस दी जाएगी। दावा है कि भारत का सबसे ब्राइट डिस्प्ले स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा, फोन में डॉल्बी विजन और ट्रिपल एंबिएंट लाइट सेंसर दिया जाएगा, जिससे ब्राइटनैस एडजस्ट करना आसान होगा।

