इजराइल ने सफलता के साथ एंटी बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम का किया सफलतापूर्वक परीक्षण

नई दिल्लीः इजराइल की डिफेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक एरो-3 एंटी बैलेस्टिक मिसाइल सिस्टम का आखिरी टेस्ट 100% कामयाब रहा है। इजराइल मिनिस्ट्री ने टेस्ट और सफलता की तमाम जानकारी दी है, लेकिन उन्होंने एरो-3 के एडवांस फीचर्स का खुलासा अभी नहीं किया है, फिलहाल उन फीचर्स को इजराइल अभी सीक्रेट रखेगा।

डिफेंस मिनिस्ट्री ने कहा- यह एक लाइव टेस्ट था। हमारे सिस्टम में लगे राडार ने खतरे को पहचाना। इसका डेटा फायर मैनेजमेंट सिस्टम को भेजा। इसके बाद इंटरसेप्शन की तैयारी की गई। इसके बाद एरो-3 से निकली मिसाइलों ने टारगेट को खत्म कर दिया।

डिफेन्स मिनिस्ट्री के मिसाइल डिफेंस ऑर्गनाइजेशन के हेड मोशे पैटल हमने गजब की कामयाबी हासिल की है। ये इतनी बड़ी है कि हम इसे फौरन अपनी एयरफोर्स को सौंप रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक ये भी माना जा रहा है की 2008 के बाद किसी ही देश ने इतने बड़े हथियार को हासिल नहीं किया है शायद यही वजह एरो-3 के फीचर्स को सीक्रेट रखने पर इजराइल और अमेरिका को मजबूर कर रही है।

(उज्ज्वल चौधरी)

Exit mobile version