Jacqueline Fernandez की बढ़ी मुश्किलें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने बनाया आरोपी

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने जैकलीन को 215 करोड़ रुपये की रंगदारी (extortion) के मामले में आरोपी बनाया है।

Source Instagram

मिली जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस के खिलाफ ED ने आज चार्जशीट दाखिल की है, “जिसमें दावा किया गया है कि वसूली के पैसों का जैकलीन को भी फायदा मिला है और वो जानती थी कि सुकेश क्रिमिनल है।”

Source Instagram

मिली जानकारी के मुताबिक, ED के अनुसार जैकलीन को पहले से ही पता था कि ठग सुकेश एक अपराधी और जबरन वसूली करने वाला है। बता दें कि अभी तक एक्ट्रेस को गिरफ्तार नहीं किया गया है, क्योंकि अभी तक अदालत ने चार्जशीट पर संज्ञान नहीं लिया है।

Source Instagram

इन आधार पर ED ने बताया आरोपी

Source Instagram

जैकलीन को पता था कि सुकेश एक क्रिमिनल है और तिहाड़ जेल में बंद है लेकिन फिर भी उन्होंने तोहफे लिए।

Source Instagram

उन्हें पता था कि जो तोहफे वह ले रही हैं, वह ठगी के पैसों से खरीदे गए हैं।

Source Instagram

इस मामले के कई मुख्य आरोपियों और गवाहों के बयान से पता चला है कि वीडियो कॉलिंग के जरिए जैकलीन लगातार सुकेश के संपर्क में थीं।

Source Instagram

सुकेश ने भी एक्ट्रेस को कीमती तोहफे देने की बात कबूली है।

Source Instagram

बताते चलें कि सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के तोहफे दिए थे। इतना ही नहीं ED ने जैकलीन की 7 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अटैच की है। मिली जानकारी के मुताबिक सुकेश ने जैकलीन के परिवार के सदस्यों को भी महंगे तोहफे दिए थे, जिसमें कार और महंगे सामान के अलावा 1.32 करोड़ और 15 लाख के फंड्स भी शामिल है।

Exit mobile version