जेल में बंद नवजोत सिंह सिद्धू कल होंगे रिहा, रोडरेज मामले में मिली थी सजा, अच्छे आचरण के चलते 45 दिन पहले होगी रिहाई

NAVJOT SINGH SIDHU: कल 1 अप्रैल 2023 को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू जेल से रिहा हो जाएंगे कल का दिन सिद्धू के लिए बेहद सुगम होने वाला है। पिछले वर्ष कोर्ट ने 1988 के एक रोड रेज केस में एक साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद से ही पिछले 10 महीनो से वह जेल में बंद थे अब कल उन्हे जेल से रिहा किया जाने वाला है। इस बात की पुष्टी उनके ट्विटर हैंडल से दी गई है।

क्या था मामला

बता दें नवजोत सिंह सिद्धू को 1988 के रोड रेज केस में 1 साल की सजा सुनाई थी। दरअसल सिद्धू ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक शख्स की पिटाई की थी। लेकिन इलाज करवाने के दौरान उस शख्स के मौत हो गई जिस से सिद्धू की मुसिबतें बड़ गई इस मामले में कोर्ट ने 1 साल की सजा सुनाई जिसके बाद अब कल उनके रिहा होने की जानकारी सामने आ रही है। बता दें जेल में उनके अच्छे आचरण चलते उन्हें 45 दिन पहले ही जेल से रिहा किया जा रहा है। उनकी पत्नी उनके जेल से रिहा होने का इंतजार बेसब्री से कर रही है।

Exit mobile version