Jaipur Bus Accident: जयपुर जिले के मनोहरपुर इलाके में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ। मजदूरों को लेकर जा रही एक स्लीपर बस हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। टकराने के बाद बस में करंट दौड़ गया और कुछ ही मिनटों में बस में आग लग गई। इस भीषण हादसे में उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग झुलस गए। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
बस में क्या था?
बस की छत पर गैस सिलेंडर, चार-पांच बाइकें और मजदूरों का सामान रखा हुआ था। हादसा उस वक्त हुआ जब बस का सामान 1100 केवी लाइन से टकरा गया। जैसे ही लाइन से संपर्क हुआ, बस में करंट फैल गया और तुरंत तीन धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। इसके बाद बस में आग लग गई। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन कई मजदूर आग की चपेट में आ गए।
मजदूर कहां के थे और कहां जा रहे थे?
बस में सवार सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के रहने वाले थे। ये सभी राजस्थान में ईंट भट्टों पर काम करने के लिए आए थे। मंगलवार सुबह सभी मजदूरों को बस से टोड़ी गांव के पास स्थित ईंट भट्टे पर ले जाया जा रहा था। हादसा भट्टे से करीब 300 मीटर पहले हुआ।
प्रशासन और बचाव कार्य
हादसे की जानकारी मिलते ही जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि बस में करीब 65 मजदूर सवार थे। सभी को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया गया। गंभीर रूप से झुलसे 5 मजदूरों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को शाहपुरा के उप-जिला अस्पताल भेजा गया।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “जयपुर के मनोहरपुर में हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुखद है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि घायलों को तुरंत उपचार दिलाया जाए।”
हाल के अन्य हादसे
14 अक्टूबर: जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर एसी स्लीपर बस में आग लगी, 27 यात्रियों की मौत।
24 अक्टूबर: कुरुक्षेत्र में एसी बस और बाइक की टक्कर के बाद आग लगी, 20 लोग जिंदा जले।
25 अक्टूबर: एमपी के अशोकनगर में चलती बस में आग लगी, बस पूरी तरह जलकर खाक।
26 अक्टूबर: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एसी बस में आग, 70 यात्री बाल-बाल बचे।
हादसे का कारण
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस की छत पर रखा सामान बिजली की लाइन से टकरा गया, जिससे स्पार्किंग हुई और सिलेंडर फटने के कारण आग तेजी से फैल गई।



