Terrible Road Accident in Jaipur:राजधानी जयपुर के सीकर रोड पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। हरमाड़ा क्षेत्र में तेज रफ्तार से दौड़ रहे एक डंपर ने एक दर्जन से अधिक वाहनों को टक्कर मार दी। देखते ही देखते सड़क पर चीख-पुकार मच गई। हादसा इतना भयानक था कि कई गाड़ियां चपेट में आ गईं और कुछ पूरी तरह कुचल गईं। डंपर लगभग 200 फीट बाइपास तक वाहनों को टक्कर मारता हुआ पहुंचा, जहां वह एक ट्रेलर के सामने आने पर रुक गया। उसी वक्त डंपर एक कार पर पलट गया, जिसमें पांच लोग दब गए। अब तक इस भीषण दुर्घटना में 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें एक छोटा बच्चा भी शामिल है।
हादसे के बाद मचा हंगामा
घटना के बाद आसपास के लोगों ने भारी विरोध शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और यातायात विभाग पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। लोहामंडी रोड तिराहे पर लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। हादसे की वजह से हाईवे पर लंबा जाम लग गया। फिलहाल मलबा हटाने का काम जारी है और पुलिस ने रास्ते को खाली करवाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। सभी घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल और आसपास के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
नशे में था डंपर चालक, रफ्तार ने ली कई जानें
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा लोहामंडी रोड पर हुआ, जब डंपर सीकर रोड की तरफ जा रहा था। लोगों ने बताया कि ड्राइवर नशे में था और करीब सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। सामने आने वाले हर वाहन और राहगीर को वह कुचलता चला गया। करीब आधा किलोमीटर तक सड़क पर तबाही मचाने के बाद डंपर एक कार से टकराकर पलट गया। बताया जा रहा है कि उसी कार में बैठे पांच लोग डंपर के नीचे दब गए। कई बाइकें और कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया
जैसे ही हादसे की खबर मिली, प्रशासन ने फौरन कार्रवाई की। घायलों को जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी, डीसीपी हनुमान प्रसाद, स्पेशल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश और अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राजीव पचार खुद मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। पुलिस का कहना है कि हादसे के असली कारणों की जांच की जा रही है और दोषी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।





