नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को भीषण हादसा हो गया। यहां एक प्राईवेट बस पर अचानक आग लग गई और महज कुछ मिनटों के अंदर वह धू-धू कर जलने लगी। यात्रियों ने खिड़कियां तोड़कर बस से छलांग लगाई। कुछ ऐसे भी लोग थे, जो बाहर नहीं निकल पाए और बस के अंदर ही जलकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। जिला प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि अग्किंड में कुल 20 यात्रियों की जान गई है, जबकि 16 अन्य गंभीर रूप से घायल है। पुलिस के मुताबिक,यह हादसा जैसलमेर-जोधपुर हाइवे पर हुआ, जब बस 57 यात्रियों को लेकर जोधपुर की ओर जा रही थी।
जैसलमेर पुलिस के अनुसार, बस दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से रवाना हुई थी। बस जैसे ही हाइवे पर आगे बढ़ी, चालक ने देखा कि वाहन के पीछे से धुआं उठ रहा है। चालक ने बस को रोकने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि बस पूरी तरह जल गई। स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे और बचाव प्रयासों में जुट गए. साथ ही, सेना के जवानों ने भी राहत और बचाव कार्य में मदद की। फायर सर्विस और पुलिस को तुरंत सूचित किया गया। घायल यात्रियों को जवाहर अस्पताल, जैसलमेर में भर्ती कराया गया, जहां 16 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जोखिम भरे हालात में जोधपुर के अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
प्रारंभिक जानकारी में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। बताया गया है कि पुलिस इस एंगल पर जांच कर रही है कि बस में आग पटाखों के विस्फोट के कारण लगी है। राजस्थान के मंत्री गजेन्द्र सिंह खिमसर ने बताया कि मैंने अपने जीवन में ऐसा हादसा कभी नहीं देखा। बस में विस्फोट हुआ था। एफएसएल टीम इसकी जांच कर रही है। मंत्री ने आगे बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी इकट्ठी की जा रही है. जांच में यह सामने आया कि कुछ यात्री पटाखों के साथ थे, जिससे आग फैल गई और अचानक बस में विस्फोट हुआ। बस की स्थिति और अंदर का सामान पूरी तरह से जल गया।
बस हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि जैसलमेर में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से व्यथित हूं। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। जैसलमेर हादसे पर सीएम भजनलाल ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कलेक्टर एसपी से फोन पर बात करके पीड़ितों को हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दुखद घटना पर लगातार फ़ीडबैक ले रहे हैं। सी एम भजनलाल शर्मा जैसलमेर भी गए।
जैसलमेर कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद रहीं। दुर्घटना में घायल 16 यात्रियों को जैसलमेर जिलाअस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के लिए रेफर किया गया। जिला प्रशासन की दिवंगत यात्रियों के प्रति गहरी संवेदना है, हम इस दुखद घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मृतक यात्रियों के परिजनों से अपील करता हूं कि वे अपने परिवार के सदस्य या परिचित की पहचान सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन की हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें। फिलहाल पुलिस-प्रशासन मामले की जांच में जुटा है। सीएम भी हादसा स्थल गए। बीजेपी सरकार के मंत्री भी घायलों से मिले। पूरे प्रकरण की जांच के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है।
हादसे में ओमाराम पुत्र गुना रन (22) निवासी लाठी, उबेदुल्ला पुत्र सुमार खान (50) निवासी गोमट, लक्ष्मण पुत्र गंगाराम (50) निवासी सेतरावा, महिपाल सिंह पुत्र नाग सिंह (50) निवासी एका रामदेवरा, यूनूस पुत्र पीर मोहम्मद (8) निवासी बंबरो की ढाणी, आशीष पुत्र अभय कुमार (45) निवासी जोधपुर, फिरोज पुत्र इदुखान (40) निवासी गंगाना जोधपुर, विशाखा पत्नी आशीष (47) निवासी जोधपुर, मनोज भाटिया पुत्र राजेश्वर भाटिया (35) निवासी जेएनवी कॉलोनी, जीरराज पुत्र अजमल (15) निवासी भवानीपुरा, इमामत पत्नी पीर मोहम्मद (60) निवासी बंबरो की ढाणी, इकबाल पुत्र अली खान (52) निवासी गंगाना जोधपुर, भागा बाई पुत्री हाजी खान (59) निवासी बंबरो की ढाणी, हुसैन पुत्र इब्राहिम (79) निवासी जावंध, रफीक पुत्र समरू खान (21) निवासी गोमट और पीर मोहम्मद पुत्र सोराब खान आदि शामिल हैं।