Jammu Kashmir Accident: उधमपुर में गहरी खाई में गिरी मिनी बस, 1 की मौत, 14 घायल

jammu-kashmir-accident-mini-bus-falls-into-deep-gorge-in-udhampur-1-dead-14-injured

Jammu Kashmir Accident: जम्मू और कश्मीर के मनवाल (Manwal) से गुजरू नगरोटा जा रही एक मिनी बस उधमपुर (Udhampur) में बट्टल मोड़ के पास पुल से फिसलकर गहरी खाई में गिर गई। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मजालता में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली के Connaught Place की एक बिल्डिंग में आग का तांडव, मौके पर मची अफरा-तफरी

Exit mobile version