Jammu Kashmir: जम्मू के पुंछ में आतंकियों के छिपे होने की आशंका, घाटी में ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ जारी

Jammu Kashmir: घाटी के जंगलों में एक बार फिर आतंकियों के एक्टिव होने की अपडेट आया है. सुरक्षा बलों ने जम्मू के पुंछ जिले के बाटा दूरियां के जंगलों में व्यापक सर्च एंड कॉर्डन ऑपरेशन चलाया है. इन जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की आशंका के बाद गुरुवार सुबह से यह ऑपरेशन जारी है. खुफिया एजेंसियों को इस इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी.

जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इन जंगलों के हर नुक्कड़ पर तलाशी के लिए यह कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया है.जम्मू के पुंछ जिले में भारत-पाकिस्तान एलओसी से समीप इन जंगलों से पाकिस्तान ने कई बार आतंकियों को भारतीय सीमा में भेजने की कोशिश की है. आपको बताते चले कि पिछले साल अक्टूबर के महीने में इन जंगलों में आतंकियों ने घुसपैठ की थी. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के 9 जवान शहीद हो गए थे.

पिछले साल अक्टूबर के महीने में भी सुरक्षाबलों ने करीब एक महीने तक इन जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. हालांकि इसमें कोई आतंकी मारा नहीं गया था. दरअसल एलओसी से सटे होने की वजह से और जंगल में बड़े पेड़, पत्थरों के चलते यहां आतंकियों को आसानी से छिपने की जगह मिल जाती है. यहां पर पिछले कुछ दिनों से सुरक्षाबलों को लगातार इनपुट मिल रहे थे कि इन जंगलों में आतंकी छिपे हो सकते हैं.

पत्रकारों को दी गई ऑनलाइन धमकी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि पत्रकारों को ऑनलाइन धमकियां दी जा रही थी. इस मामले में गुरुवार को श्रीनगर, बडगाम और पुलवामा में सात स्थानों पर छापेमारी की गई है. श्रीनगर में शौकत मोटा, श्रीनगर में खाकसार नदीब अदनान, पंपोर में हाजी हयात, श्रीनगर में हाजी हयात के कार्यालय, बडगाम में इश्फाक रेशी, आसिफ डार (विदेश में स्थित) और श्रीनगर में साकिब मागलू से संबंधित परिसरों पर छापा मारा गया. इसके अलावा, कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

इसे भी पढ़ें – Delhi: मसाज ट्रीटमेंट के बाद जेल के अंदर से Satyendar Jain का एक और वीडियो लीक, BJP ने बताया सत्येंद्र का दरबार

Exit mobile version