जसप्रीत बुमराह का धमाका, बने ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए चार खिलाड़ियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाकी तीन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ यह सम्मान अपने नाम किया।

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपने वार्षिक पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा कर दी है। क्रिकेट प्रेमियों को सबसे ज्यादा उत्सुकता आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के विजेता के नाम को लेकर थी। इस प्रतिष्ठित सम्मान की दौड़ में चार खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक, तथा ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड का नाम शामिल था।

जसप्रीत बुमराह का यादगार प्रदर्शन

साल 2024 बुमराह के लिए बेहद खास साबित हुआ। भले ही उन्होंने वनडे में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन टेस्ट और टी20 में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा। उन्होंने 17 साल बाद भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस टूर्नामेंट के दौरान बुमराह ने 8 मैचों में केवल 4.17 की इकॉनमी रेट से रन दिए और 15 विकेट झटके। वह टूर्नामेंट के सबसे किफायती गेंदबाज रहे और विकेटों के मामले में तीसरे स्थान पर रहे।

टेस्ट क्रिकेट में भी बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 2024 में 13 टेस्ट मैच खेलते हुए 14.92 की औसत से 71 विकेट लिए। यह उन्हें उस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनाता है। बुमराह ने इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया, जबकि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने ताहिर हुसैन को दी चुनाव प्रचार की इजाजत, कस्टडी पैरोल पर रिहाई

आईसीसी अवॉर्ड्स में ऐतिहासिक जीत

जसप्रीत बुमराह को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के साथ-साथ आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिला। यह पहली बार है जब किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने ये सम्मान प्राप्त किया है। इसके साथ ही बुमराह दुनिया के उन चुनिंदा तीन गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने एक ही साल में दो आईसीसी अवॉर्ड्स जीते हैं।

Exit mobile version