Jaunpur News : जानें UP का ये थाना कैसे बना सरोवर, डुबगी लगाने के बाद ‘दारोगा जी’ दर्ज कर रहे FIR 

उत्तर प्रदेश में बीते कईदिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके कारण नदियां ऊफान पर हैं। सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में हैं। ग्रामीण इलाकों में जलभराव है।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश में बीते कईदिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके कारण नदियां ऊफान पर हैं। सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में हैं। ग्रामीण इलाकों में जलभराव है। ऐसे में गांवों में नाव चल रही हैं। कुछ ऐसे ही हालात जौनपुर के भी हैं। यहां गांव गली से लेकर शहर के वीआईपी इलाके बारिश के पानी की चपेट में हैं। स्कूल परिसर जलमग्न हो गए हैं। पानी अब पुलिस थानों तक पहुंच चुका है, जिसके बाद पुलिसकर्मियों और फरियादियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तर प्रदेश में बारिश ने अगस्त में कई रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। जौनपुर भी बारिश का दंश झेल रहा है। गुरुवार रात से लगातार हो रही बारिश ने जौनपुर में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। जलजमाव से रामपुर थाना परिसर जलमग्न हो गया। पानी कंप्यूटर कक्ष से लेकर अन्य कार्यालयों में घुस चुका है, जिससे पुलिसकर्मियों को कार्य करने में परेशानी तो ही रही है. इसके साथ ही अपनी फरियाद लेकर थाने जाने वाले आम लोगों को भी घुटनों भर पानी से होकर जाना पड़ रहा है। पुलिसकर्मी भी पानी में भीगकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।

पुलिसकर्मियों ने बताया कि जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण बारिश का पानी थाना परिसर में स्थित दफ्तरों तक पहुंच गया है। जिसके कारण हमें पानी में रहते हुए ड्यूटी करनी पड़ रही है। एक फरियादी ने बताया कि बारिश से पहले नगर प्रशासन ने पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की। जिसके कारण पानी थाना परिसर के अंदर घुस गया। पूरा थाना तालाब में तब्दील हो गया है। ऐसे में पुलिसकर्मियों के साथ ही फरियादियों को भी समस्या हो रही है। फिलहाल नगर प्रशासन की तरफ से थाने के जलनिकासी का कार्य शुरू कर दिया गया है।

थाना के अलावा सिरकोनी विकासखंड के रामनगर भड़सरा स्थित प्राथमिक विद्यालय बारिश के जलजमाव की चपेट में आकर जलमग्न हो गया है। स्कूल परिसर में जलजमाव होने से बच्चों का आना जाना मुश्किल हो गया है। तेज बारिश से शहर के वैल्यू एंड वैरायटी शॉपिंग मॉल के बगल स्थित रेस्टोरेंट की दीवार गिरकर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त रेस्टोरेंट में कोई मौजूद नहीं था। रेस्टोरेंट के सामने लगा होर्डिंग पोल भी गिर गया, जिसका लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लगातार हो रही बारिश के बाद गोमती और सई नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। जलस्तर बढ़ने से शहर के तटीय इलाकों में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। फिलहाल शहर में अभी गोमती नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है। बारिश की वजह से जौनपुर शहर में कई जगह सड़कें धंस गईं। गड्ढों में वाहनों के फंसने से राहगीरों को काफी समस्याएं झेलनी पड़ी। सीवर लाइन बिछाने के लिए शहर की सड़कों को खोदकर सही तरीके से न बनाए जाने पर हर दिन की बारिश में सड़कें धंस जा रही हैं। जिला प्रशासन वीआईपी मार्गो की दुर्दशा पर भी मूकबधिर होकर बैठा है।

Exit mobile version