बदायूं। डबल मर्डर हत्याकांड में 2 बच्चो की हत्या में शामिल मृतक साजिद का भाई Javed देर रात बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जावेद घटना के बाद मोबाईल बन्द कर दिल्ली भाग गया था। जहां देर रात सेटेलाईट बस स्टैंड पर स्थानीय लोगो ने उसे बरेली पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूं पुलिस के हवाले कर दिया।
सरेंडर करने की फिराक में था Javed
स्थानीय लोगों द्वारा बरेली पुलिस को सौंपे जाने के बाद बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूं पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी गिरफ़्तारी से पहले जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। मीडिया सूत्रों के अनुसार जावेद बरेली पुलिस और अधिकारी जावेद की गिरफ्तारी से इनकार कर रहे थे तो वही दूसरी ओर दावा किया जा रहा है कि जावेद दिल्ली से आ कर बरेली में सरेंडर करने की फिराक में था।
सोशल मीडिया में Javed का वीडियो वायरल
https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1770697033008955556
25 हजार रुपए का इनाम घोषित
वायरल वीडियो में जावेद कह रहा है कि उसका इस हत्याकांड से कोई लेना देना नहीं है, सारा किया हुआ उसके भाई का है। गौरतलब है कि हत्याकांड के बाद 2 दिन से फरार जावेद पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
आरोपी साजिद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया
गौरतलब है कि जावेद और उसके भाई साजिद ने 19 मार्च की शाम बदायूं की बाबा कॉलोनी में एक ठेकेदार के दो मासूम भाइयों को चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी। दोनों मासूमों की उम्र 13 और 6 साल बताया जा रहा है। इस वारदात के कारण स्थानीय भीड़ ने जमकर हंगामा किया और साजिद के दुकान में तोड़ फोड़ की तथा सामानों में आग लगा दिया। जिसके 3 घंटे बाद मंडी समिति पुलिस ने आरोपी साजिद को एनकाउंटर में मार गिराया।








