JEE Main सत्र-1 परीक्षा का परिणाम जारी, इन websites पर चेक करें अपना Result

बीती रात राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) 2022 की सत्र-1 परिक्षा के परिणाम जारी कर दिए है..आपको बता दें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जेईई मेन (JEE Main) की जून सत्र की परीक्षाओं का आयोजन 23 जून 2022 को शुरु किया था..पहले दिन (B) आर्किटेक्चर पाठ्यक्रम की परीक्षा ली गई थी.. इसके बाद 24 जून से 30 जून, 2022 तक बीटेक (B. Tech) व बीई (BE) पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा का आयोजन हुआ था..

ऑनलाइन माध्यम से जारी परिणाम

परीक्षा के परिणाम बीती रात ऑनलाइन माध्यम से जारी किए गए है..और इसे चेक करने के लिए लिंक भी आधिकारिक पोर्टल पर एक्टिवेट कर दिया गया है.. जिन उम्मीदवारों ने इस बार इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए दाखिला परीक्षा जेईई मेन (JEE Main) सत्र-1 परीक्षा में भाग लिया था, वे अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.. परिणाम के जारी होते ही लाखों की संख्या में छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। 

(JEE Main) आवेदन की संख्या के आधार पर देश की तीसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है..क्योंकि डेटा के मुताबिक 9 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है..परीक्षा का आयोजन कोरोना गाइडलाइ का पालन करते हुए किया गया था..


आपको बता दें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने हाल ही जेईई मेन (JEE Main) परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी (Answer key) को जारी किया था..इसके बाद इस उत्तर कुंजी (Answer key) पर दर्ज कराई गई आपत्तियों की समीक्षा के बाद एजेंसी ने फाइनल आंसर की/उत्तर कुंजी (Answer key) भी जारी कर दी थी। इस परिक्षा में चार प्रश्नों को ड्रॉप कर दिया गया है..जिनके अंक सामान्यीकरण में जोड़े जाएंगे..

रिजल्ट कैसे चेक करें

वेबसाइट

Exit mobile version