Jhalak Dikhhla jaa: सेमीफाइनल से बाहर हुईं निया शर्मा तो नीति टेलर ने कही बड़ी बात

टीवी का पॉपुलर शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन 10 अब अपने फाइनल की तरफ बढ़ रहा है और अब झलक दिखला जा सीजन 10 में से निया शर्मा को बाहर कर दिया गया है। निया के अलावा एक और मजबूत कंटेस्टेंट नीति टेलर को भी अचानक बाहर कर देने से फैंस को डबल झटका लगा है।

निया शर्मा को शो के विनर के रूप में

इस पर नीति टेलर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। नीति टेलर ने कहा कि निया शर्मा को शो के विनर के रूप में देखा जा रहा था, अपनी बात करूँ तो मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन शो में अपनी जर्नी से मैं काफी खुश हूं

डांसिंग पार्टनर और कोरियोग्राफर को धन्यवाद

इस शो के दौरान मैंने काफी एन्जॉय किया और मुझे अपने डांस मूव्स में भी काफी इंप्रूवमेंट देखने को मिले। इसी के साथ नीति ने अपने डांसिंग पार्टनर और कोरियोग्राफर को धन्यवाद भी दिया।

Exit mobile version