Jhansi: निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही हवा में बंदूक लहराता दिखा युवक, जश्न में ठुमकों के साथ की फायरिंग, वीडियो वायरल

शादियों, पार्टियों या फिर अन्य समारोह में जश्न के दौरान फायरिंग का ट्रेंड चला हुआ है। आए दिन इसको लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते रहते हैं। ताजा मामला झांसी से है। जहां विक्की बाल्मिकी जश्न मनाते हुए फायरिंग करता दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विक्की पार्षद का चुनाव लड़ने वाला है। झांसी में निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही विक्की बाल्मिकी जश्न मनाते हुए हर्ष फायरिंग की, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र का बताया गया है।

यूपी में नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं। तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में आर्दश आचार संहिता लागू हो कर दी गई है। ऐसे में युवक का फायरिंग करना कानून व्यवस्था पर तो सवाल खड़ा करता है, साथ ही आचार संहिता का भी उल्लंघन करता है। बता दें किसी भी चुनाव से पहले सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी हथियारों को पुलिस थाने में जमा करवाया जाता है।

वहीं इससे पहले हाथरस से भी हवा में फायर करने का वीडियो वायरल हुआ था। जहां एक युवक शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है। उसके हाथ में पिस्टल भी है।

हालांकि वायरल हो रहा वीडियो पुराना बताया जा रहा है। लेकिन यहां चर्चा पिस्टल के साथ डांस करने वाले यह युवक की। वह शहर के एक सट्टा माफिया का बेटा है। वहीं शुक्रवार को हुई एक शादी में स्टेज पर बैठी दुल्हन के द्वारा चार हवाई फायर करने का वीडियो आठ अप्रैल को वायरल हुआ था।

Exit mobile version