Jhansi: नाकाम पुलिस…, चोरी की अजीबोगरीब वारदात, गहनों के अलावा पत्नी की तेरहवीं का आटा तक चुरा ले गए चोर

अक्सर चोरी की खबरें सामने आती रहती है। कभी गहनों की चोरी तो कभी बैंक लुटे जाते हैं। कभी पैसों की चोरी होती है तो कभी घर में डकैती की जाती है। लेकिन आज हम आपको चोरी की ऐसी घटना बताने जा रहे हैं जो आपको हैरान कर देगी। जहां चोर घर से तेहरवीं का आटा तक चुरा ले गए। चोरी की ये अजीबोगरीब घटना झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र की है।

बता दें कि झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र से प्रतिदिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। लेकिन इसके बाद भी मऊरानीपुर की पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पा रही है। चोर पुलिस की नाक के तले वारदात को अंजाम देते हैं और इलाके की पुलिस आंखे बंद किए तमाशा देखती रहती है। हद तो तब पार हो गई जब चोर पीड़ित के घर से उसकी पत्नी की तेहरवीं का आटा तक चुरा ले गए और पुलिस कुछ न कर सकी। क्राइम स्पेशलिस्ट कोतवाली प्रभारी भी अब चोरों के सामने घुटने टेकते नजर आ रहे है।

लगातार हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ खुलासा करने में भी पुलिस के अब पसीने छूट रहे है। पुलिस की नाकामी के चलते एक बार फिर चोरों ने सूने घर को निसाना बनाते हुए सोने चांदी के आभूषण और नगदी तो चोरी की ही है, लेकिन साथ ही साथ घर में रखे आटे तक को नहीं छोड़ा। जिसके बाद अब लोग कह रहे है की अब मऊरानीपुर में आटा चोर भी आ गए।

Exit mobile version