शादीशुदा आशिक का खूनी खेल! प्रेमिका को गोली मारकर बीच सड़क पर खुदकुशी, यूनिवर्सिटी गेट पर मचा हड़कंप!

झांसी में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के बाहर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शादीशुदा प्रेमी ने एमबीए छात्रा को गोली मारी और फिर खुद को उड़ा लिया। युवती गंभीर रूप से घायल है, जबकि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम-प्रसंग और अनबन का लग रहा है।

Jhansi

Jhansi shooting: झांसी में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के बाहर रविवार को प्रेम-प्रसंग से जुड़ा एक भयावह हत्याकांड सामने आया है। ललितपुर निवासी मनीष साहू (25) ने अपनी गर्लफ्रेंड, एमबीए की छात्रा कृतिका चौबे (22) को यूनिवर्सिटी के गेट पर बुलाया और किसी बात पर हुए विवाद के बाद उसे सीने में गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद मनीष ने उसी तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

रास्ते में ही मनीष की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल कृतिका को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद कर लिया है और जांच में पाया गया कि सात साल की दोस्ती के बावजूद युवक ने परिवार के दबाव में कहीं और शादी कर ली थी, जिससे नाराज होकर युवती ने उससे बातचीत बंद कर दी थी।

दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत

यह Jhansi  सनसनीखेज वारदात दोपहर करीब सवा दो बजे हुई, जिससे आसपास के राहगीरों और लोगों में दहशत फैल गई। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने देखा कि युवक और युवती खून से लथपथ तड़प रहे थे। कृतिका के सीने में गोली लगी थी, जबकि मनीष का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त था।

सूचना मिलते ही एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एसपी सिटी प्रीति सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। तुरंत घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। एसएसपी ने बताया कि दोनों ललितपुर के एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे और प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत होता है।

शादीशुदा था मनीष, पत्नी से था अलगाव

Jhansi  पुलिस की प्रारंभिक जांच और परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि मनीष साहू पहले से विवाहित था। उसकी मां रामसखी ने बताया कि बेटे का विवाह हुआ था, लेकिन पत्नी से तालमेल न बैठने के कारण वे अलग हो गए थे। उन्हें बेटे के किसी प्रेम-प्रसंग की जानकारी नहीं थी। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मनीष और कृतिका की सात साल से जान-पहचान थी और मनीष अक्सर कृतिका से मिलने यूनिवर्सिटी आता था।

छात्रा की हालत गंभीर: गोली रीढ़ की हड्डी में धंसी

Jhansi मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. सचिन माहुर के अनुसार, गोली छात्रा के सीने से होकर रीढ़ की हड्डी में धंस गई है। यह एक गंभीर चोट है और सर्जरी कर गोली निकालने की कोशिश की जा रही है। इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस का मानना है कि मनीष मरने या मारने की नीयत से ही तमंचा लेकर यूनिवर्सिटी आया था।

बिहार के लोग रचने जा रहे इतिहास, लाएंगें ‘नौकरी वाली सरकार’ : तेजस्वी यादव का बड़ा दावा

Exit mobile version