झारखंड के सिविल कोर्ट ने एक्ट्रेस Ameesha Patel के खिलाफ जारी किया वारंट

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म कहो न प्यार है (Kaho Naa Pyaar Hai) से डेब्यू कर लोगों के दिलों पर छा जाने वाली एक्ट्रेस   एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है। बता दें, कि कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया है।

Photo Credit @ ameeshapatel9 Instagram

झारखंड की रांची सिविल कोर्ट ने धोखाधड़ी और चेक बाउंस के मामले में अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल (Kunal) के खिलाफ वारंट जारी किया है।

Photo Credit @ ameeshapatel9 Instagram

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) ने एक्ट्रेस के खिलाफ साल 2018 में केस दर्ज कराया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि अमीषा पटेल ने फिल्म बनाने के नाम पर उनसे 2.5 करोड़ रुपये लिए थे, लेकिन फिल्म नहीं बन पाई और अमीषा ने पैसे वापस नहीं किए। अजय कुमार के मुताबिक, अमीषा पटेल और उनके पार्टनर कुणाल ने कहा था कि फिल्म पूरी होने के बाद वे पैसे ब्याज समेत लौटा देंगे।

Photo Credit @ ameeshapatel9 Instagram

देसी मैजिक (Desi Magic) नाम की फिल्म की शूटिंग साल 2013 में शुरू हुई थी। हालांकि, फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है। साथ ही फिल्ममेकर ने जब अमीषा पटेल से पैसे मांगे तो उन्होंने वापस नहीं किए। बाद में, उन्होंने अक्टूबर साल 2018 में 2.5 करोड़ रुपये और 50 लाख रुपये के दो चेक दिए, लेकिन वे बाउंस हो गए। ऐसे में अमीषा पटेल के खिलाफ दर्ज मामले में सिविल कोर्ट ने वारंट जारी किया है। अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी।

Exit mobile version