‘बाहरवाली’ के साथ ‘गुटरगू’ कर रहे थे DSP साहब, तभी आ गई घरवाली और LOVE STORY का कुछ ऐसे किया ‘एनकाउंटर’

गढ़वा में एक सीओ को सरकारी आवास में अपनी प्रेमिका के साथ उनकी पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पत्नी ने गुस्से में आकर आवास को बाहर से ताला लगा दिया।

????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

लखनऊ ऑनलाइन डेसक। झारखंड के गढ़वा जनपद में एक अजब-गजब की लव स्टोरी सामने आई है। यहां माझीयाओ अंचल के सीओ का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। सीओ साहब पहले से ही शादीशुदा था। वह अपनी प्रियसी को अक्सर सरकारी बंगले में बुलाते और रंगरेलियां मनाया करते थे। इसकी जानकारी सीओ की पत्नी को हुई तो उसने दोनों को रंगेहाथ दबोचने का प्लान बनाया। सीओ की पत्नी चुपके से सरकारी आवास पहुंची और बाहर से गेट को बंद कर दिया।घर से बाहर निकलने के लिए सीओ रिक्वेस्ट करते रहे, लेकिन पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद सीओ खुद छत से कूद गए और हंगामा करने लगे। वहीं, सूचना पर बड़े अधिकारी और पुलिसकर्मी भी आ गए। जिसके बाद सीओ की प्रेमिका को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

ये घटना झारखंड के गढ़वा जनपद की है। जिले में माझीयाओ अंचल में सीओ प्रमोद कुमार की पोस्टिंग है। सीओ अपने सरकारी आवास पर अकेले रहते थे। पत्नी सीओ के पैतृक आवास पर रहती थी। सीओ का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अक्सर सीओ अपनी प्रेमिका को सरकारी आवास पर बुलाते हुए गुटरगू करते। रात को प्रेमिका को सीओ कार में लेकर आते। सुबह फिर उसे छोड़ने जाते। किसी ने सीओ की प्रेम कहानी की बात उनकी पत्नी तक पहुंचा दी। जानकारी मिलने पर पत्नी डॉ. श्यामा रानी ने सीओ पति को रंगेहाथ पकड़ने का प्लान बनाया। वह वह सुबह 4 बजे सरकारी आवास पहुंच गईं। इसके बाद वह दीवार फांदकर चुपके से अंदर गईं तो सीओ प्रेमिका के साथ सोए हुए थे। इस पर पत्नी ने तुरंत बाहर से दरवाजा लॉक कर दिया।

सीओ को जब पत्नी के आने की भनक लगी तो वह सहम गए। सीओ दरवाजा खोलने के लिए कहते रहे, लेकिन पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। मामला सरकारी आवास का था तो सूचना लगते ही पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। लेकिन पत्नी के आगे किसी की नहीं चली। सीओ अपनी प्रेमिका के साथ घर पर कैद थे। करीब तीन से चार घंटे तक वह घर पर बंद रहे। जब पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला तों थक-हारकर सीओ साहब छत से कूद गए। बाहर आते ही वह पत्नी से भिड़ गए। पत्नी ने भी पलटवार किया तो सीओ साहेब की हेकड़ी निकल गई। अधिकारियों के कहने पर सीओ की पत्नी ने घर का दरवाला खोला। गेट खुलते ही जिंस-शर्ट में सीओ की गर्लफ्रेंड बाहर आई। जिसे सीओ की पत्नी ने जमकर खरी-खोटी सुनाई।

आलाधिकारियों के कहने पर सीओ की पत्नी का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में ले लिया। सीओ की पत्नी ने कहा की मुझे बहुत पहले से शक था। लेकिन आज रंगे हाथ पकड़ भी लिया। अब हम कानून का सहारा लेंगे। सीओ की पत्नी ने कहा कि पति मुझसे दूरी बनाए हुए थे। मैंने साथ में रहने की जिद की तो पुलिस की नौकरी का हवाला देकर गुमराह किया। पत्नी की लव स्टोरी की जानकारी मुझे हुई तो मैंने इसके बारे में ससुरालवालों को कुछ नहीं बताया। इतना ही नहीं मैंने इसका जिक्र मायके में भी नहीं किया। मैंने ठान लिया था कि पति को रंगेहाथ पंकडूंगी और उनकी इश्कबाजी की खोल उन्हीं के अफसरों के सामने खोलूंगी। आपको बता दें कि सीओ की पत्नी बिहार के पूर्व सांसद श्रीराम मांझी की बेटी हैं।

 

Exit mobile version