JIO: एक बार रिचार्ज कराने पर साल भर की छुट्टी! कंपनी लाई शानदार रिचार्ज प्लान,जानें प्लान की कीमत

JIO कंपनी ने इस समय मार्केट में कम कीमत से लेकर के महंगे प्लान मौजूद है। लेकिन इन प्लान में शामिल एक ऐसा प्लान भी कंपनी ग्राहक को ऑपर करती है। जिस से साल भर तक के लिए यूजर्स की रिचार्ज कराने की समस्या का हल मिल सकता है।

JIO RECHARGE PLAN

JIO कंपनी ने इस समय मार्केट में कम कीमत से लेकर के महंगे प्लान मौजूद है। लेकिन इन प्लान में शामिल एक ऐसा प्लान भी कंपनी ग्राहक को ऑपर करती है। जिस से साल भर तक के लिए यूजर्स की रिचार्ज कराने की समस्या का हल मिल सकता है। अगर आप भी ऐसा ही प्लान का रिचार्ज करवाना चाहते है तो इस जानकारी को पूरा पढ़े

 

JIO YEARLY RECHARGE PLAN IN HINDI

अगर आप भी बार-बार फोन को रिचार्ज करवाने से उब चुके है तो ये ऑप्शन आपके लिए शानदार साबित होने वाला है। इस प्लान का रिचार्ज करवा कर आप सभी साल भर की छुट्टी पा सकते है।

 

हम बात कर रहें है 2,879 रुपये की कंपनी अपने ग्राहक को इस शानदार प्लान को ऑफर करती है। 1 साल की वैधता के साथ इस प्लान को ऑफर किया जा रहा है। बात करें प्लान में मिलने वाले ऑफर की तो  बता दें यूजर्स को प्रती दिन 2 जीबी डेटा मिलने का मौका मिलने वाला है। इस हिसाब से यूजर्स को कुल 730 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। यदी आपका इंटरनेट रात में खत्म हो जाता है तो 64KBPS स्पीड डेटा की रह जाएगी। इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमेटेड कॉलिंग की सुविधा मिलने वाली है। LOCAL और STD कॉल किया जा सकता है। प्रती दिन 100 SMS करने की सुविधा भी ग्राहक को ऑफर की जा रही है।

Exit mobile version