J&K: आतंकी हमले की आशंका पर बोले ब्रिगेडियर राणा, ‘जनता निश्चिंत रहे, भारतीय सेना सरहद पर पूरी तरह से अलर्ट है’

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पिछले दिनों हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। कमांडर नौशेरा ब्रिगेड के ब्रिगेडियर कपिल राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना ने गश्त बढ़ाई। उन्होंने कहा कि “मैं यही कहना चाहता हूं कि जनता निश्चिंत रहे, भारतीय सेना सरहद पर पूरी तरह से अलर्ट है। सीमा पर ऐसा कुछ नहीं हो सकता जिससे आपको कोई भी तकलीफ हो।”

आपको बता दें की बीते दिनों राजौरी में स्थित सैन्य शिविर पर आतंकवादियों ने देर रात अचानक से हमला कर दिया। इस हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हो गए जबकि दो अन्य घायल हो गए। हालांकि इस दौरान सेना ने जवाबी फायरिंग में मार गिराया है। इलाके में और आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सेना व एसओजी के जवानों ने शिविर के आसपास के इलाकों में सर्च आपरेशन चलाया है। 

इस हमले के बाद जिला पुंछ में भी नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों से सूचना मिली है कि आतंकी इस तरह के और भी हमले कर सकते हैं।

वहीं सुरक्षाबलों का कहना है कि इलाके में और आतंकवादी भी मौजूद हो सकते हैं। इसी आशंका के चलते सेना और एसओजी के जवानों ने सैन्य शिविर के आसपास के इलाकों में सर्च आपरेशन चलाया हुआ है। नियंत्रण रेखा के आसपास के इलाकों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है और गश्त भी बढ़ा दी गई है।

सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि आतंकी संगठन स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू व कश्मीर में बड़ी आतंकी वारदात की साजिश रच रहे हैं। 

ये भी पढ़े-UP: स्वतंत्रता दिवस पर हाई अलर्ट, राज्य और जिलों की सीमाओं पर बढ़ाई गई सुरक्षा, दिशा-निर्देश जारी

Exit mobile version