J&K: शोपियां में हुई मुठभेड़, यूपी के मजदूरों की हत्या करने वाला इमरान गनी आतंकियों की गोली से ही हुआ ढ़ेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सोमवार यानी कि 17 अक्टूबर को एक आतंकी ने ग्रेनेड फेंककर दो मजदूरों की हत्या कर दी थी। जिसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठेभेड़ देखने को मिली। इस मुठेभेड़ के चलते मजदूरों की जान लेने वाला आतंकी इमरान बशीर गनी गोली लगने से ढ़ेर हो गए है।

इमरान की निशानदेही पर पुलिस ने डाली रेड

आपको बता दें कि बीते दिनों मजदूरों की हत्या के मामले में सुरक्षाबलों ने आतंकी इमरान गनी को पकड़ा था। जिसके बाद इमरान गनी गहन पूछताछ की। इसके आधार पर ही दूसरे आतंकियों के ठिकानों पर भी रेड डाली गई। पुलिस-आतंकियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में आतंकी इमरान गनी की मौत हो गई। 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट के जरिए आतंकी इमरान गनी की मौत की पुष्टि की है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाबल की टीम आतंकी इमरान को पकड़ने के बाद उसे नौगाम लेकर पहुंची थी। जहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान आतंकियों की गोली से ही मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाला आतंकी इमरान गनी की मौत हो गई। 

सो रहे मजदूरों पर फेंका ग्रेनेड

बता दें कि 17 अक्टूबर को शोपियां में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी ने टिन शेड में सो रहे दो मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका दिया था। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इससे पहले शोपियां जिले में ही आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण भट्ट की भी  हत्या कर दी थी ।

इस घटना में मरने वाले दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के कन्नौज रहने वाले बताए जा रहे है। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया था। इस दौरान आतंकी इमरान गनी को गिरफ्तार कर लिया था। 

ये भी पढ़े- आगरा के कब्रिस्तान में चलेगा ‘बाबा का बुलडोजर’, अवैध निर्माण पर प्रशासन की टेढ़ी नजर

Exit mobile version