Sonic Boom: जोधपुर में तेज धमाके से मचा हड़कंप किसकी रूटीन उड़ान से गूंजी जोरदार आवाज, लोगों में फैली अफरातफरी

जोधपुर में मंगलवार रात तेज धमाके से फैली दहशत का कारण फाइटर जेट का सोनिक बूम निकला। वायुसेना ने बताया कि यह रूटीन ट्रेनिंग उड़ान का हिस्सा था, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ।

: Sonic Boom in Jodhpur

Sonic Boom in Jodhpur:मंगलवार रात करीब 8 बजे जोधपुर के मंडोर, लाल सागर, सुरपुरा और आसपास के इलाकों में अचानक एक जोरदार धमाका सुनाई दिया। आवाज इतनी तेज थी कि लोगों में घबराहट फैल गई। कुछ ही पलों में लोग घरों से बाहर निकल आए। कई लोगों को लगा कि कहीं कोई बड़ा विस्फोट हुआ है, जबकि कुछ ने सोचा कि भूकंप आ गया है। देखते ही देखते पूरे इलाके में दहशत और अफरातफरी का माहौल बन गया।

कंट्रोल रूम में गूंजने लगीं कॉल की घंटियां

धमाके की आवाज सुनते ही मंडोर पुलिस थाने और कंट्रोल रूम के फोन लगातार बजने लगे। लोग घबराकर पुलिस से जानकारी लेने लगे कि आखिर हुआ क्या है। हाल ही में देश के कई हिस्सों में धमाकों की खबरें आने के कारण जोधपुर के लोगों की चिंता और भी बढ़ गई थी। पुलिस, प्रशासन और खुफिया एजेंसियां तुरंत सक्रिय हो गईं और संभावित जगहों की जांच शुरू कर दी।

असल में था फाइटर जेट का ‘सोनिक बूम’

थोड़ी देर बाद स्थिति साफ हुई जब भारतीय वायुसेना की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर जानकारी दी गई। बताया गया कि यह कोई विस्फोट या भूकंप नहीं था, बल्कि वायुसेना के फाइटर जेट की रूटीन उड़ान के दौरान बना सोनिक बूम था। दरअसल, एक फाइटर विमान ने ट्रेनिंग मिशन के दौरान ध्वनि की गति से तेज उड़ान भरी थी। इसी वजह से हवा में दबाव की लहर बनी और जमीन पर यह धमाके जैसी आवाज सुनाई दी।

क्या होता है सोनिक बूम?

विशेषज्ञों के अनुसार, जब कोई विमान आवाज की गति यानी करीब 1,235 किलोमीटर प्रति घंटे से तेज उड़ान भरता है, तो उसके आगे एक शक्तिशाली दबाव तरंग बनती है। यह तरंग जब जमीन से टकराती है, तो धमाके जैसी आवाज पैदा होती है, जिसे सोनिक बूम कहा जाता है। यह पूरी तरह सामान्य घटना है और किसी तरह के विस्फोट का संकेत नहीं होती।

प्रशासन की अपील घबराएं नहीं

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसे सैन्य अभ्यासों या प्रशिक्षण उड़ानों के दौरान घबराएं नहीं। यह भारतीय वायुसेना की नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य वायुसेना की तैयारी को बनाए रखना है। हालांकि, मंगलवार की रात जोधपुर के लोगों के लिए यह कुछ मिनटों के लिए डर और असमंजस का अनुभव बन गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी तरह की जनहानि या नुकसान नहीं हुआ।

Exit mobile version