Japan में तोहफे लेते हुए स्पॉट हुए Junior NTR

नई दिल्ली: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता जूनियर एनटीआर (Junior NTR) को जापान में स्पॉट किया गया। जापान की सरजमीं पर पहुंचते ही उनका शानदार स्वागत किया गया।

इतना ही नहीं उनके इस भव्य स्वागत के साथ-साथ उन्हें कई शानदार तोहफे भी दिए गए। जापान की सरजमीं वाला उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय छाया हुआ है।

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर उनका ये वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें साफ नज़र आ रहा है कि कैसे होटल के कर्मचारी NTR को एक प्यार भरा नोट तोहफे में दे रहे हैं। इतना ही नहीं NTR नोट को पढ़ते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

पता हो कि RRR फिल्म ऑस्कर में चुनी गई थी, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट को अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। सम्मान के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी देखी गई थीं।

बताते चलें कि एस.एस. राजामौली (S.S Rajamouli) को कुछ दिनों पहले ही स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया था, जिसमें उनके लिए जमकर तालियां भी बजी थीं। राजामौली ने मिले इस सम्मान को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था।

Exit mobile version