वायरल हुआ K.L Rahul का Athiya Shetty को किस करना

नई दिल्ली: Bollywood अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) की लाड़ली बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर के.एल राहुल (K.L Rahul) ने हाल ही में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए हैं। इन दोनों कपल्स की शादी काफी चर्चा में रही थीं।

Photo Credit @ athiyashetty Instagram

अब एक बार फिर राहुल और अथिया सुर्खियों में आ गए हैं। न्यूलीवेड्स इस जोड़े का एक नया वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आपको बता दें, 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्म हाउस पर ये जोड़ा शादी के बंधन में बंधा था।

Photo Credit @ athiyashetty Instagram

दरअसल फिर से ख़बरों में आने का कारण के.एल राहुल का एक वीडियो बताया जा रहा है। के.एल राहुल ने इंटरनेट पर अपना एक बेहद रोमांटिक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो पार्टी में अथिया को किस करते दिखाई दे रहे हैं।

Photo Credit @ athiyashetty Instagram

उनके इस वायरल होते वीडियो पर अथिया की सबसे अच्छी दोस्त अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan) ने कमेंट करते हुए लिखा है, लव। आपको बता दें, 23 जनवरी को हुई इनकी शादी में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत तक के कई नामी स्टार और प्लेयर पहुंचे  थे। ये शादी काफी सुर्खियों में रही थी।

Exit mobile version