इंदिरा गांधी को याद कर भावुक हुई Kangana Ranaut

नई दिल्ली: Bollywood एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।

कंगना रनौत ने सोमवार को भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया है। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इंदिरा गांधी की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री,भारत रत्न इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन!’ इसके साथ ही कंगना ने हैशटैग इंदिरा गांधी का भी यूज किया।’

आपको बता दें कंगना रनौत की आगामी फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नज़र आने वाली हैं। वहीं इस फिल्म में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण , श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी बाजपेयी , महिमा चौधरी लेखिका पुपुल जयकर और मिलिंद सोमन सैम मानेकशॉ के किरदार में नज़र आएंगे। ‘इमरजेंसी’ इंदिरा गांधी के समय में लगे आपातकाल पर आधारित है। कंगना इस फिल्म में अभिनय और निर्देशन के अलावा इसे प्रोड्यूस भी कर रही हैं।

Exit mobile version