अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden और तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का मजाक बनाना Kangana Ranaut को पड़ा भारी

नई दिल्ली: बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस जिसे आप उनकी खूबसूरती और अदायगी के लिए तो जानते ही हैं लेकिन ये अदाकारा अपने विवादित बयान और गुस्से के लिए भी जानी जाती हैं। आप समझ ही गए होंगे कि हम किस एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, अगर नहीं समझे तो चलिए हम आपको इस एक्ट्रेस का नाम भी बता देते हैं।

कंगना रनौत जी हां कंगना को अपने एंगर और विवादित बयानों के लिए भी जाना जाता है। इस अदाकारा को कई बड़े विवादों में उलझते हुए देखा गया है लेकिन इसके बावजूद कंगना है के बाज ही नहीं आती हैं।

अब एक नए विवाद में कंगना रनौत का नाम आया है जिसके लिए हालांकि उन्होंने माफी भी मांग ली है। चलिए बताते हैं आखिर मामला क्या है। वर्ल्ड में फेमस तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था,जिसमें वह एक नाबालिग बच्चे के होंठों पर किस करते हुए नज़र आ रहे थे।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद आम लोगों से लेकर कई सेलेब्स तक ने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दी थी। इतना सब होने के बाद दलाई लामा ने माफी मांगते हुए अपनी सफाई भी दी थी। कंगना रनौत ने इस वायरल वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फनी बनाते हुए शेयर किया था।

Photo Credit @ kanganaranaut Instagram

कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें दलाई लामा जीभ बाहर निकालते हुए नज़र आ रहे थे। इस पोस्ट में उनके साथ बगल में बैठे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी दिखाई दे रहे थे। ट्विटर के अपने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए कंगना ने लिखा था, ‘दलाई लामा का व्हाइट हाउस में गर्मजोशी से स्वागत हुआ।’  दोनों को वही बीमारी है। निश्चित रूप से दोनों की दोस्ती हो सकती है।

कंगना को अपनी इस पोस्ट के चलते अब ट्रोलिंग और प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है। एक्ट्रेस ने अपने घर के बाहर हो रहे प्रदर्शन का एक वीडियो क्लिप अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। क्लिप को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है, पाली हिल में मेरे कार्यालय के बाहर बौद्ध लोगों का एक समूह प्रदर्शन कर रहा है। मेरा मतलब किसी को चोट पहुंचाना नहीं था। इसी के साथ हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ आगे उन्होंने लिखा है, बाइडन और दलाई लामा की दोस्ती वाला वो मीम सिर्फ एक मजाक था। प्लीज मेरी भावनाओं को गलत न समझें। मैं बुद्ध की शिक्षाओं में विश्वास करती हूं।

आपको बता दें, कंगना रनौत जल्द ही भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाते हुए फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नज़र आने वाली हैं।

Exit mobile version