Kanishka Soni: खुद से शादी के दो महीने बाद अब मां बनने वाली हैं कनिष्का? जानें खुद से कैसे प्रेगनेंट हुई कनिष्का…

टीवी धारावाहिक ‘दीया और बाती’ फेम कनिष्का सोनी ने 2 महीने पहले खुद से शादी रचा ली थी. ‘खुद से शादी रचाने’ की वजह से अनुष्का सुर्खियों में थीं। कनिष्का सोनी ने सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर सोशल मीडिया एक फोटो शेयर कर बताया था कि उन्होंने खुद से शादी कर ली है। ये पोस्ट देख उनके फैंस हैरान हो गए थे। लेकिन, इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली बात सामने आयी है। अब अभिनेत्री शादी के दो महीने बाद प्रेग्नेंट हो गई हैं?

अभिनेत्री ने बताई सच्चाई

कनिष्का ने अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि ” मैं सेल्फ मैरिड की तरह सेल्फ प्रेग्नेंट नहीं हूँ “। यह बस USA का बर्गर और पिज़्ज़ा है, जिस वजह से मेरा वजन बढ़ गया है। लेकिन मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं। क्योकि मैं यहां पर एंजॉय कर रही हूँ।’

खुद से शादी करने वाली कनिष्का भारत की दूसरी महिला

कनिष्का ने दो महीने पहले लिखा था, ‘मैंने खुद से शादी कर ली है। मैंने अपने सभी सपनों को पूरा किया है और एकमात्र में ही वो व्यक्ति हूँ जिसे में प्यार करती हूँ. बात ये है कि मुझे किसी आदमी की जरूरत नहीं है। मैं देवी हूँ, मजबूत हूँ और शक्तिशाली भी हूँ। शिव और शक्ति मेरे अंदर है. धन्यवाद।

Exit mobile version